HomeदेशAligarh: 'सरकार से काई उम्मीद नहीं..' मॉब लिंचिंग पीड़ितों से मिले कांग्रेस...

Aligarh: ‘सरकार से काई उम्मीद नहीं..’ मॉब लिंचिंग पीड़ितों से मिले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह सिर्फ कुछ लोगों पर हमला नहीं है, यह इंसानियत और संविधान पर हमला है. सत्ता की शह पर चल रही यह गुंडागर्दी लोकतंत्र को कलंकित कर रही है.

Aligarh Mob Lynching: अलीगढ़ में गौमांश के आरोप में हिंदूवादी भीड़ ने चार मुस्लिम व्यापारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस निंदनीय घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टी के नेता लगातार मुसलमानों के खिलाफ हो रही बर्बरता को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) ने पीड़ितों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. चारों पीड़ित अस्पताल में भर्ती है, जहां एक की हालत गंभीर बना हुई है.

‘इंसानियत और संविधान पर हमला’

सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा कि यह सिर्फ कुछ लोगों पर हमला नहीं है, यह इंसानियत और संविधान पर हमला है. सत्ता की शह पर चल रही यह गुंडागर्दी लोकतंत्र को कलंकित कर रही है.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित के साथ खड़ी है और न्याय की इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेगी. पीड़ितों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता दानिश अली भी साथ थे.

‘यह घटना नाकाबिले बर्दाश्त’

इमरान मसूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि जिस तरह से मुस्लिम व्यापारियों के साथ दरिंदगी और बर्बरता की गयी है वो नाकाबिले बर्दाश्त है. गाड़ी में गौमांस होने की झूठी अफवाह के बाद जो हुआ, वो मानवता पर एक बदनुमा दाग है. भीड़ ने इन को घेरकर बेरहमी से पीटा. उनके शरीर पर पड़े हरे घाव हैवानियत की इंतेहा की कहानी खुद बयान कर रहे हैं.

‘हुकूमत से तो कोई उम्मीद नहीं’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस मामले में हुकूमत से तो कोई उम्मीद नहीं है. मगर सुप्रीम कोर्ट इस पर स्वतः संज्ञान ले कर सख़्त कार्रवाई के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देशित करे और ऐसी कार्रवाई हो जो भविष्य के लिये नज़ीर बने.

‘दरिंदो पर तत्काल NSA लगाया जाए’

इमरान मसूद ने आगे यूपी पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भीड़ को रोका क्यों नहीं गया? ऐसे मामलों में पुलिस का ढीला रवैया इस तरह के आतंकियों का मनोबल बढ़ाते हैं. मेरी मांग है कि मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी जाए. इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो पर तत्काल रासुका /NSA लगाया जाए. हमने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो से बात कर तत्काल कठोर कार्रवाई के लिये कहा है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe