Aligarh News: अलीगढ़ की एक मीट फैक्ट्री के परिसर में बनें टैंक में दो मजदूरों के गिर जाने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. टैंक में गिर कर मरने वाले कर्मचारियों की पहचान इमरान और आसिफ के रूप में हुई है.
पूरा मामला क्या है?
पूरा मामला अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र का है, जहां इलाके में मौजूद HMA (अल्दुआ) मीट फैक्ट्री में बुधवार को दो मजदूरों की टैंक में गिरकर मौत हो गई. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मीट फैक्ट्री में ब्लड कास्टिंग टैंक को फिल्टर करते समय गैस और पानी के प्रेशर से दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस ने क्या कहा?
अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मीट फैक्ट्री में गर्म पानी के टैंक में गिरने से दो कर्मचारियों की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मुआयना कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है. कार्रवारी जारी है और शांति की स्थिति बनी हुई है.
ड्यूटी के दौरान दोनों टैंक में गिरे
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि इमरान और आसिफ ड्यूटी के दौरान अचानक फैक्ट्री परिसर में बने एक टैंक में गिर गए. घटना के समय दोनों मजदूर अपनी नियमित शिफ्ट में काम कर रहे थे.
जैसे ही दोनों टैंक में गिरे वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में मलखान सिंह जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ठेकेदार ने जबरन काम पर बुलाया
मृतक इमरान की पत्नी ने आरोप लगाया कि कंपनी के ठेकेदार ने घटना के दिन की रात रात को फोन किया और कहा कि फैक्टरी आना है. वह जाना नहीं चाहते थे, पर उन्हें धमका कर काम पर बुलाया गया.
फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, HMA मीट फैक्ट्री में पहले भी इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं.