Waqf Amendment Act: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के खिलाफ “वक़्फ़ बचाओ अभियान” के दूसरे फेज की तैयारी तेज कर दी है. AIMPLB ने आज यानी कि शुक्रवार, 19 सितंबर को प्रेस रिलीज करते हुए इस काले कानून के खिलाफ दूसरे फेज के विरोध प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी.
AIMPLB के इस पहल के तहत आज यानी कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान देशभर की मस्जिदों में विशेष खुतबे दिए गए. इस अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को वक़्फ़ संपत्तियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक करना है.
जुमे की नमाज के बाद देशभर में वक़्फ़ संपत्तियों की हिफाज़त के लिए विशेष दुआएं की गईं. वक़्फ़ बचाओ अभियान का दूसरा फेज 1 सितंबर से शुरू हुआ है और 30 नवंबर तक जारी रहेगा.
3 अक्टूबर को दुकानें रहेंगी बंद
AIMPLB ने इस अभियान के तहत 3 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुस्लिम समुदाय के स्वामित्व वाले सभी दुकानों को बंद रखने की अपील की है, ताकि शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया जा सके. हालांकि, इस दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.
दिल्ली के जंतर मंतर और राज्य विधानसभा भवनों के सामने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
इस दौरान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली के जंतर मंतर और सभी राज्य विधानसभा भवनों के सामने आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी स्लोगन लिखे प्लेकार्ड और एक बड़ा बैनर लेकर आएंगे, जिसमें तीन भाषाओं (हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू) में विरोध के कारण बताए जाएंगे.
दिल्ली में मुख्य प्रदर्शन 11 अक्टूबर को होगा, जो कम से कम दो घंटे चलेगा और इसके बाद स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी जाएगी.
सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को सौंपा जाएगा ज्ञापन
इसके बाद 16 अक्टूबर को AIMPLB सदस्यों और राज्य स्तरीय मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल AIMPLB के संयोजकों के नेतृत्व में अपने- अपने राज्य के मुख्यमंत्रियों को वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के खिलाफ ज्ञापन सौंपेगा.
रामलीला मैदान में होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 नवंबर को वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. इस प्रदर्शन में सभी समुदायों के साथियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा ताकि यह साझा संघर्ष बन सके. इसके साथ ही, दिल्ली और सभी राज्य की राजधानियों में 3 से 5 किलोमीटर की विशेष रैली भी निकाली जाएगी.
All India Muslim Personal Law Board’s ‘Save Waqf Campaign’ against the controversial amendments in the Waqf Act.
Phase Two
(1st September – 30th November 2025)#WaqfBachaoCampaign | #SaveWaqfSaveConstitution | #RejectWaqfAct | #WaqfAmendmentAct pic.twitter.com/Nox1aILjPK— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) September 19, 2025
AIMPLB के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह मार्च राष्ट्रपति भवन तक जाएगा, जबकि राज्यों में यह मार्च राज भवन तक पहुंचेगा. मार्च में शामिल प्रतिभागी नारों वाले प्लेकार्ड लेकर चलेंगे. मार्च के अंत में वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के खिलाफ ज्ञापन दिल्ली में राष्ट्रपति को और राज्यों में राज्यपालों को सौंपे जाएंगे.

