Waqf Amendment Act Protest: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक़्फ़ संशोधन कानून पर घोषित भारत बंद को स्थगित कर दिया है. AIMPLB ने आगामी 3 अक्टूबर को होने वाले भारत बंद के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. AIMPLB ने हिंदूओं के होने वाले त्योहारों को देखते हुए भारत बंद को स्थगित करने का फैसला लिया है.
AIMPLB ने क्या कहा?
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि जानकारी के अनुसार, देश के कुछ राज्यों में इन्हीं तिथियों पर हमारे हमवतन भाइयों के धार्मिक त्यौहार आयोजित हो रहे हैं. इस कारण मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हज़रत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में बोर्ड के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आयोजित की गई.
नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पूरे हालात की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत बंद को फिलहाल स्थगित किया जाए. अतः 3 अक्टूबर का भारत बंद स्थगित किया जाता है. इंशाअल्लाह, नई तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि वक्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ बोर्ड का विरोध आंदोलन पूर्ववत जारी रहेगा और सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे.
AIMPLB ने वक़्फ़ बचाओ अभियान की तैयारी तेज कर दी है
बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक़्फ़ संशोधन अधिनियम के खिलाफ “वक़्फ़ बचाओ अभियान” के दूसरे फेज की तैयारी तेज कर दी है. AIMPLB ने बीते 19 सितंबर को प्रेस रिलीज करते हुए इस काले कानून के खिलाफ दूसरे फेज के विरोध प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी.
AIMPLB ने इस अभियान के तहत 3 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुस्लिम समुदाय के स्वामित्व वाले सभी दुकानों को बंद रखने की अपील की थी.

