Homeदेशअमेरिका का 50% टैरिफ भारत पर आज से हुआ लागू.. डोनाल्ड ट्रम्प...

अमेरिका का 50% टैरिफ भारत पर आज से हुआ लागू.. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- अमेरिका वापस आ गया है

रिपोर्टों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% तक का ऊंचा टैरिफ लगाने से भारतीय निर्यात को बड़ा झटका लग सकता है.

America 50 Percent Tariff On India: अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते में तनाव चल रहा है. अमेरिका ने पहले 25% का टैरिफ लगाया था, जो 7 अगस्त से लागू हो गया है. वहीं उसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है. भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ आज यानी कि 27 अगस्त से लागू हो गया. इसी बीच ट्रंप ने सोशल मीडिया पर टैरिफ को लेकर एक पोस्ट किया है.

‘अमेरिका पहले’

भारत पर आज से 50 प्रतिशत का टैरिफ लागू हो रहा है. इसी दौरान ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर तेल बैरल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में लिखा है, “अमेरिका पहले” और “अमेरिका वापस आ गया है.”

भारतीय निर्यात को बड़ा झटका लगने का अनुमान

रिपोर्टों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% तक का ऊंचा टैरिफ लगाने से भारतीय निर्यात को बड़ा झटका लग सकता है. इस फैसले से 48 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के भारतीय सामानों को खतरा है, क्योंकि अमेरिका भारतीय उत्पादों के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है.

इन देशों को हो सकता है फायदा

भारत के निर्यात में गिरावट होने पर वियतनाम, बांग्लादेश, चीन, तुर्की, इंडोनेशिया और मैक्सिको जैसे प्रतिस्पर्धी देशों को फायदा मिल सकता है। इन देशों पर भारत की तुलना में काफी कम आयात शुल्क (टैरिफ) लगता है, जिससे वे भारत की जगह लेकर वही सामान अमेरिका को निर्यात कर सकते हैं और अमेरिकी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं.

ट्रम्प ने भारत को डेड इकोनॉमी बताया था

बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी बताया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बयान जारी करते हुए भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वो चाहें तो अपनी डूबती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ ले डूबें, मुझे क्या!

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe