Homeविदेशअमेरिका ने यमन की राजधानी पर किया हवाई हमला.. कम से कम...

अमेरिका ने यमन की राजधानी पर किया हवाई हमला.. कम से कम 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

अमेरिका ने यमन की राजधानी सना के भीड़ भरे बाजार पर कई हवाई हमले किए. इस भीषण हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

America Houthi Conflict:  मिडिल ईस्ट के कई देशों में पिछले कुछ समय से आशांति बनी हुई है. इसे लेकर दुनिया भर के ओर्गेनाइजेशन और देश शांति की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अमेरिका और हूती विद्रोहियों के बीच घमासाना छिड़ा हुआ है. बता दें कि हूती विद्रोही लाल सागर और अमेरिकी जहाजों को निशाना बना रहे हैं तो वहीं अमेरिका जवाब देते हुए हूती ग्रुप के ठिकानों पर हमले कर रहा है.

अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में किया भीषण हमला

इसी बीच अमेरिका ने यमन की राजधानी सना के भीड़ भरे बाजार पर कई हवाई हमले कर दिए. इस भीषण हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हूती नियंत्रित स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान में इसकी जानकारी दी.

सबसे व्यस्त बाजारों को बनाया निशाना

हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी के मुताबिक, हवाई हमलों ने सना के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक, शू’उब पड़ोस में फरवाह बाजार को निशाना बनाया. बचाव अभियान जारी है, टीमें मलबे के नीचे जिंदा बचे लोगों और पीड़ितों की तलाश कर रही हैं.
वहीं सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हूती मीडिया आउटलेट के हवाले से बताया कि ये हमले रविवार को सना और उसके आसपास कई स्थानों पर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों की व्यापक लहर का हिस्सा थे.

इससे पहले 80 लोगों की हो चुकी है मौत

स्थानीय हूती स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पश्चिमी यमन में रास ईसा ईंधन बंदरगाह पर गुरुवार देर रात हुए घातक अमेरिकी हवाई हमलों के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 80 लोग मारे गए, 170 अन्य घायल हो गए. इसके साथ ही ईंधन भंडारण बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप ईंधन लाल सागर में फैल गया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe