America bans six Indian companies: अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने के साथ- साथ भारत की छह कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने भारत पर यह प्रतिबंध ईरान के साथ कारोबार करने के कारण लगाया है. अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले अलग- अलग देशों की कुल 20 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कहा कि ईरान का शासन मिडिल ईस्ट में लड़ाई को बढ़ावा देता है और वो उससे मिली कमाई का इस्तेमाल अस्थिर करने वाली गतिविधियों के लिए करता है. इसी वजह से अमेरिका ईरान के तेल, तेल उत्पाद और पेट्रोकेमिकल कारोबार से जुड़ी 20 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहा है और 10 जहाजों को ब्लॉक की गई संपत्ति मान रहा है.
विदेश विभाग ने आगे कहा कि अमेरिका ऐसा कदम उठा रहा है जिससे उस कमाई को रोका जा सके जिसका इस्तेमाल ईरानी शासन विदेश में आतंकवाद को बढ़ावा देने और अपने ही लोगों पर दमन करने के लिए करता है.
ईरान ने क्या कहा?
अमेरिका के इस फैसले पर ईरान ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. ईरान ने इन प्रतिबंधों को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा है कि ये अंतरराष्ट्रीय कानून और राष्ट्रीय संप्रभुता के सिद्धांतों का उल्लंघन है और आर्थिक साम्राज्यवाद का एक नया रूप है.
अमेरिका ने इन कंपनियों पर लगाया बैन
अमेरिका ने भारत के ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड, पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड, अलकेमिकल सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, ज्यूपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड और कंचन पॉलिमर्स पर प्रतिबंध लगाया है.
- अमेरिका के अनुसार, अलकेमिकल सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने जनवरी और दिसंबर 2024 के बीच 84 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के ईरानी पेट्रोकेमिकल उत्पादों का आयात किया.
- ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड पर जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक 51 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का ईरानी मेथनॉल और अन्य पदार्थों का अधिग्रहण (स्वामित्व पाना) करने का आरोप है.
- ज्यूपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड ने कथित तौर पर इसी अवधि में टोल्यूनि सहित 49 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के ईरानी उत्पाद आयात किए.
- रमणीकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी पर ईरान से 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा मूल्य के मेथनॉल और टोल्यूनि उत्पाद आयात किए.
- पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड ने कथित तौर पर अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच लगभग 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का मेथनॉल आयात किया.
- कंचन पॉलिमर्स ने ईरान से 1.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य का पॉलीएथिलीन का आयात किया है.

