America On Indian Economy: अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी बताया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बयान जारी करते हुए भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया है.
‘मुझे कोई परवाह नहीं’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वो चाहें तो अपनी डूबती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ ले डूबें, मुझे क्या! हमारा भारत के साथ बहुत कम व्यापार है, उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. वैसे ही, रूस और अमेरिका का भी लगभग कोई व्यापार नहीं है. इसे ऐसे ही रखें, और मेदवेदेव, जो रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति है और अब भी खुद को राष्ट्रपति समझते हैं, उन्हें बोलें कि अपनी जुबान संभाले. वो बहुत खतरनाक रास्ते पर जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कहने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, वह सही हैं, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य बताया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अरबपति गौतम अडानी की मदद करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.
‘भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ देना होगा’
इससे पहले अमेरिका ने 30 जुलाई को ऐलान किया कि भारतीय सामानों पर अमेरिका में 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन हमने पिछले कई सालों में उनके साथ ज्यादा कारोबार नहीं किया, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. साथ ही, उनके पास गैर- आर्थिक व्यापारिक रुकावटें भी बहुत सख्त और परेशान करने वाली हैं. इसके अलावा, भारत हमेशा से अपनी ज्यादातर सैन्य चीजें रूस से खरीदता है और चीन के साथ रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार है. ये सब तब हो रहा है, जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में जंग बंद करे. ये सब ठीक नहीं है! इसलिए, भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ देना होगा और ऊपर बताई गई चीजों की वजह से पेनल्टी भी लगेगी. इस बात पर ध्यान देने के लिए शुक्रिया. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन!
भारत पर 25% टैरिफ लगाने से क्या असर होगा?
अब सीधे शब्दों में समझते हैं कि अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का क्या होगा, तो इसका जवाब है कि भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों, जैसे दवाइयां, कपड़े और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स पर 25% टैक्स लगेगा. इससे भारतीय सामान अमेरिका में महंगे हो जाएंगे, जिस कारण उनकी मांग कम हो सकती है.

