उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.06.2022 को प्रभारी यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु जागरुकता अभियान के दौरान ओवरस्पीड वाहनों के विरुद्ध स्पीड रडार के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाकर निर्धारित गति से अधिक गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.
साथ ही ओवरलोड वाहन, सड़क के किनारे अनाधिकृत खड़े वाहनों तथा जायस एवं गौरीगंज कस्बे में सड़क पर अनाधिकृत खड़े वाहनों एवं दिनांक 31.05.2022 को सायंकाल शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग कर कार्रवाई की गयी.
दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पाट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया.
सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगवाते हुए, पैम्फलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये जागरुक किया गया तथा सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की गई.
सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डाल कर अतिक्रमण करने वाले लोगों का अतिक्रमण हटवाते हुए, ऐसा न करने की हिदायत की गई.
साथ ही मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरूद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 119 वाहनों का चालान करते हुए 1,28,500 रुपए जुर्माना योजित किया गया.