उत्तर प्रदेश के ज़िला अमेठी में सोमवार को जनपद के विकास खण्ड भेटुआ में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संजय कुमार गुप्ता ने विकासखंड का निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन भी किया. जिसको करने पर पता चला कि कई कर्मचारी 10 बजे के बाद भी अनुपस्थित हैं. इस पर खंड विकास अधिकारी ने संबंधित कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया.
निरीक्षण के दौरान मनरेगा सेल में कार्यरत 7 कर्मचारियों के सापेक्ष 6 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया. इसके साथ ही नियमित 9 कर्मियों में से 4 कर्मियों को कार्यालय ना आने पर अनुपस्थित किया और सभी को स्पष्टीकरण के लिए तलब किया.
इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने सभी कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी कर्मी समय पर कार्यालय में आयें.