अमेठी: युवा कल्याण द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अमेठी (भादर): उत्तर प्रदेश के अमेठी तहसील क्षेत्र विकासखंड भादर में आज सुबह 9 बजे खेल मैदान घोराहा में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़, पुरुष व महिला गोला डिस्कस, जैवलिन थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती में 50 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 58 किलोग्राम, 63 किलोग्राम, 69 किलोग्राम भार के पुरुष व महिला कुश्ती में किलोग्राम 46 किलोग्राम, 49 किलोग्राम, 52 किलोग्राम, 58 किलोग्राम, 63 किलोग्राम की खेल के खिलाडी शामिल हुए.

वहीं वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं है. किसी भी उम्र के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं.

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अपूर्वा यादव ने बताया.

अपूर्वा यादव ने बताया कि जहां एक तरफ खेल की दुनिया में देश के बच्चों ने लोहा मनवाया है तो वहीं विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर इस तरह के खेल होने से ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है और यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भादर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और खेल से स्वस्थ शरीर और दिमाग होता है. इस मौके पर ग्रामीण इलाकों के अनेक लोग मौजूद रहे.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe