अमेठी: टिकावर गांव के विकास कार्यों की जिला उद्यान अधिकारी ने की जांच

अमेठी (भेटुआ): जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर गांव के विकास कार्यों की जांच जिला उद्यान अधिकारी ने की.

मंगलवार को हुई जांच में जांच अधिकारी ने सचिव से जानकारी मांगी है. जांच करने के दौरान गांव में हुए वित्तीय अनियमितता की शिकायत को लेकर एडीओ पंचायत सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

बीते दिनों टिकावर गांव के गिरीश सिंह ने गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर अधिकारी से जांच की मांग की थी. जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था.

इसके कुछ दिनों के बाद ही जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार 10 मई को जांच की तिथि निर्धारित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया था.

मंगलवार को टिकावर गांव में आये जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने शिकायत के सातों बिन्दुओं पर जांच की.

इन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सात बिंदुओं पर शिकायत की गई थी, सभी बिन्दुओं की स्थलीय जांच करते हुए सचिव को पत्रावली उपलब्ध कराने को कहा गया है.

इन्होंने बताया कि मौके पर देखे गए काम और पत्रावली से परीक्षण के उपरांत रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा सभी पक्षों का लिखित बयान भी लिया गया है. इस मौके पर एडीओ पंचायत फिरदौस आलम, ग्राम विकास अधिकारी मनीष व पुलिस बल मौजूद रहे.

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe