उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एंड टेक्नोलॉजी (आरआरएसआईएमटी) के एमबीए विभाग के चार छात्र लखनऊ स्थित लुलू इंडिया शापिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड में चयनित हुए हैं.
बताते चलें कि लुलू ग्रुप मुख्यतः यूएई की कम्पनी है जिसका मुख्यालय अबू धाबी में है. यह ग्रुप शापिंग रिटेल चेन में पूरे एशिया में सबसे बड़ा है.
आरआरएसआईएमटी के एमबीए से काजल सिंह, करिश्मा मौर्या, अभिषेक शुक्ला, कुलदीप सहित कुल चार छात्र लुलू इंडिया शापिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड में रोजगार पाने में सफल रहे हैं.
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 चंदारानी ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया. साथ ही संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह तथा संस्थान की उपाध्यक्ष तथा पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ0 अमीता सिंह ने जॉब पाने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दिया है.