अमेठी: गंगा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ फ्री समर कैम्प का समापन

अमेठी/उत्तर प्रदेश: शहर के प्रतिष्ठित एवं डॉ. सतीश राय के द्वारा स्थापित संस्थान गंगा इंटरनेशनल स्कूल अमेठी में 16 मई से चल रहे समर कैम्प का आज 30 मई 2022 को समापन बहुत ही धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रम के साथ किया गया.

35 वर्षों तक शिक्षा का अलख जगाने वाली श्रीमती लीलावती राय पूर्व अध्यापिका जूनियर हाईस्कूल अमेठी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

उन्होंने बताया कि समर कैम्प के दौरान हमारे प्रतिभाशाली बच्चों ने डांस, आर्ट, मिट्टी के खिलौने बनाना, पेंटिंग, रंगोली बनाना, मेहंदी लगाना, कहानी सुनना और सुनाना तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद लिया, लेकिन ख़ास तौर पर बच्चों नें मार्शल आर्ट्स के गुणों का आनंद लिया, जिसमें बच्चों नें आत्मरक्षा करना सीखा.

उन्होंने मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन अमेठी को सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य शरदेन्दु राय नें बताया कि हमारा विद्यालय नई शिक्षा के साथ साथ बुनियादी शिक्षा को भी ले कर चलता है क्योंकि इस विद्यालय का संकल्प है हर एक बच्चे का सर्वांगीण विकास करना, कोई भी क्षेत्र अछूता ना रह जाये. हम एक ऐसे व्यक्तित्व के निर्माण मे लगे हैं जो समाज को आगे ले जायें और देश की प्रगति के मार्ग को और सशक्त करें. इसी भावना के तहत हम विद्यालय में बच्चों का एडमीशन बिलकुल निःशुल्क कर रहे हैं.

प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे अभिभावक हमारा परिवार हैं, एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व का निर्माण अभिभावक और शिक्षक मिलकर ही कर सकते हैं और हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिलता रहता है.

बच्चों नें समर कैम्प में सीखे गुणों का मंच पर प्रदर्शन किया और अंत मे सभी प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया, साथ ही समर कैम्प के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शरदेन्दु राय, विनोद मिश्र, डॉ. कयूम खान, श्रीमती स्नेहा राय, पूर्व प्रधान राजदेव कश्यप, श्री डी बी सिंह, प्रिंस भालोटिया के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक बहुत बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे.

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe