अमेठी: भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में खिलाड़ियों और पत्रकारों का हुआ सम्मान समारोह

अमेठी/उत्तर प्रदेश: डीसीएए के निदेशक प्रांजल तिवारी ने बताया कि आज यूपीसीए द्वारा अंडर 19 आयु वर्ग के चयनित 22 सदस्यीय क्रिकेट टीम का जिला किक्रेट एसोशिएन अमेठी द्वारा किट, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया है. वहीं पर मौजूद सभी पत्रकार बन्दुओं को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं खिलाड़ियों के लिए हर स्तर पर मदद करने को तैयार हूं.

कार्यक्रम के संरक्षक यूपीसीए के संयुक्त सचिव मो. फहीम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये सब खिलाड़ी भारत के भविष्य हैं. ये सब आने वाले समय मे जरूर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके जनपद अमेठी का नाम रोशन करेंगे.

कार्यक्रम की विशेष अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी श्रीमति विमला सिंह ने अपने संबोधन में जिला क्रिकेट संघ अमेठी को शुभकामनाएं प्रदान की.

डीसीएए के सचिव राजेश तिवारी व निदेशक प्रांजल तिवारी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.

इस दौरान अतिथि के रूप डीसीएए की उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा पांडेय डीसीएए के सदस्य श्री राकेश तिवारी डीसीएए के सदस्य व डीडीसी मुकेश यादव मौजूद रहे.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe