अमेठी (भेटुआ): अमेठी जनपद के विकास खंड भेटुआ के अंतर्गत गांव में शहीद सैनिकों के परिजनों का अधिकारी ने सम्मान किया. आजादी के अमृत महोत्सव पखवारा के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान शहीद के परिजनों की आंखें भर आईं. जिसे देखकर पूरा परिसर उद्घोषों से गूंज उठा.
अंगवस्त्र और स्मृति चिंह देकर किया गया सम्मान
आजादी के अमृत महोत्सव पखवारा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विकास खंड भेटुआ के ग्राम बंदोईयां और कड़ेरगाव में जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी जया पटेल व सुरेश कुमार यादव के द्वारा गांव के पूर्व सैनिक के घर जाकर उनके परिजनों को मिष्ठान,अंगवस्त्र प्रदान किया गया.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान है. इनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है. तो वहीं ग्राम विकास अधिकारी जया पटेल ने कहा कि आज हम अगर सांस ले रहे हैं तो वह बॉर्डर पर खड़े सैनिकों की देन है.
समारोह आयोजित कर शहीद हुए सैनिक व पूर्व सैनिक की माता व उनके परिजनों के बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान पवन सिंह, हृदय राम, दिनेश, एडीओ पंचायत सहित अनेक ग्रामीण लोग मौजूद रहे.

