AMP ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में “एडुकेशन रोडमैप फॉर द कम्युनिटी” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) ने आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के JSSS ऑडिटोरियम में “समुदाय के लिए शिक्षा का रोडमैप” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की। इस कार्यक्रम में देश भर से प्रमुख शिक्षाविद, सामाजिक नेता, कुलपति, डीन, वरिष्ठ प्रोफेसर और स्कूल प्रधानाचार्य शामिल हुए, जिन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय विकास के लिए सहयोग की रणनीतियों पर चर्चा की।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (भारत सरकार) के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने कहा सरकार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक् आयोग देश की सभी माईनोरिटी के विकास के लिये कार्य कर रहा है ! उन्होंने सेमिनार मे शरीक हुए सभी शिक्षाविदों और समाजी संस्थाओ से कहा कि आयोग माईनोरिटी के उत्थान के लिये हमेशा तत्पर है और अगर कोई संस्था, शिक्षाविद या कंमयुनिटी के ज़िम्मेदार कोई सुझाव देना चाहते है तो आयोग उनका स्वागत करता है! उन्होंने कहा कि कुरान मे शिक्षा पर विशेष ज़ोर दिया है इसलिये कुरान के बताये गये शिक्षा के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है ! श्री लालपुरा ने कहा उन्होंने खुद चार वर्षो तक कुरान का अध्यन किया है और कुरान पर एक किताब भी लिखी है जो लाहौर यूनिवर्सिटी तक मे पढाई जाती है!

श्री लालपुरा ने सेमिनार के आयोजक AMP द्वारा शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए देशव्यापी प्रयासों की सराहना की और इस तरह की पहलों को समर्थन देने का आश्वासन दिया। श्री लालपुरा ने सामुदायिक विकास में लगे संगठनों और व्यक्तियों से सहयोग करने और अपने सामने आने वाली चुनौतियों और संभावित समाधानों को साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार और आयोग की अल्पसंख्यकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई ! उन्होंने AMP की करियर मार्गदर्शन और शिक्षा-सह-रोजगार पहलों की सराहना की। जामिया मे स्टूडेंट्स के कॅरिअर मार्ग दर्शन के लिये लगे AMP करियर चार्ट को देख कर इसे सराहनीय पहल बताया और साथ ही AMP के ज़िम्मेदारो को मशवरा दिया कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के चार्ट भी स्कूलों में प्रदर्शित किए जाएं।

सेमिनार के मुख्य वक्ताओं में शामिल थे:

– डॉ. ख्वाजा एम. शाहिद (पूर्व कुलपति, MANUU, हैदराबाद)
– प्रोफेसर खान मसूद अहमद (पूर्व कुलपति, KMCLU, लखनऊ)
– प्रोफेसर फुरकान क़मर (पूर्व कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय)
– प्रो. डॉ. रिहान खान सूरी (निदेशक, सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, जामिया मिल्लिया इस्लामिया)
– प्रोफेसर वसीम अहमद खान (पूर्व – शिक्षक प्रशिक्षण और गैर-औपचारिक शिक्षा विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया)
– श्रीमती फ़ौज़िया मुमताज़ (प्राचार्य, क्रेसेंट स्कूल)
– प्रोफेसर ज़ुबैर मीनाई (समाज कार्य विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया)
– डॉ. जावेद आलम खान (अर्थशास्त्री)
– श्रीमती बुशरा खानम (वरिष्ठ पत्रकार)
– डॉ. मोहम्मद अरशद खान (प्राचार्य, जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल)

Hamaari Sada Trust at Association Of Muslim Professionals
बुशरा खानम (वरिष्ठ पत्रकार)

सभी वक्ताओं ने समुदाय की शैक्षिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा AMP नेशनल टैलेंट सर्च 2024 का पोस्टर भी जारी किया गया।

Hamaari Sada Trust at Association Of Muslim Professionals
AMP नेशनल टैलेंट सर्च 2024 का पोस्टर

इस कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम के संयोजक व AMP के नेशनल हेड कॉर्डिनेशन, फारूक सिद्दीकी ने कुशलता पूर्वक किया। श्री सिद्दीकी ने AMP की 17 वर्षों की सेवा यात्रा को रेखांकित किया, जो भारत में 150 से अधिक चैप्टरो और हजारों स्वयंसेवकों के समर्थन से चल रही है, जिनका उद्देश्य शैक्षिक जागरूकता और रोजगार को बढ़ावा देना है।

AMP दिल्ली चैप्टर के प्रमुख, अल्तमश मोहम्मद ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और पिछले 17 वर्षों में AMP के अध्यक्ष आमिर ईदरीसी के नेतृत्व में किए गए योगदानों की सराहना की।

इस अवसर पर AMP राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के सामाजिक उत्कृष्टता के सम्मानित प्राप्तकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय श्रेणी के पुरस्कार विजेताओं में शामिल थे:

– इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जेक्टिव स्टडीज (IOS)
– एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR)
– तरक्की फाउंडेशन

राज्य NGO श्रेणी में, इन संगठनों को उनके प्रभावशाली कार्य के लिए सम्मानित किया गया :

– तस्मिया ऑल इंडिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी
– मुस्लिम एजुकेशन फाउंडेशन (MEF)
– राहत वेलफेयर फाउंडेशन
– द इवेंजेलिकल फेलोशिप ऑफ इंडिया कमिशन ऑन रिलीफ (EFICOR)
हमारी सदा ट्रस्ट
– रहबर फाउंडेशन
– गुंचा फाउंडेशन

Hamaari Sada Trust at Association Of Muslim Professionals
हमारी सदा ट्रस्ट के फाउंडर मोहम्मद इरशाद आलम राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा से अवार्ड लेते हुए

इंडिविजुअल चेंजमेकर पुरस्कार श्रेणी में सम्मानित व्यक्तियों में शामिल थे:

– सैयद महमूद अख्तर, IRS (सेवानिवृत्त)
– सैयद जुबैर अहमद
– अधिवक्ता मरियम फौजिया रहमान
– डॉ. शेख मुजीबुर रहमान
– जिया उस सलाम
– डॉ. मोहम्मद अरशद खान
– डॉ. हसनैन अख्तर
– हम्माद रहमान
– डॉ. मोहम्मद शोएब अकरम
– प्रोफेसर माजिद जमील
– अली जावेद
– वदूद साजिद
– अब्दुल माजिद निजामी
– अधिवक्ता जुनैस पदालथ
– अशरफ अली बस्तावी
– वरिष्ठ अधिवक्ता एम. आर. शमशाद
– फातिमा खान
– अधिवक्ता अबूबक्र सब्बाक
– आदिल मेराज

AMP नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन 2024 के तहत सम्मानित शिक्षकों में शामिल थे:

– प्रो. फुरकान क़मर
– प्रोफेसर डॉ. रेशमा नसरीन
– डॉ. इरफानुल्लाह फारूकी
– प्रोफेसर अरविंदर अंसारी
– प्रोफेसर नफीस अहमद
– प्रोफेसर निसार खान
– प्रोफेसर शीमा अलीम
– रूबीना गुल खान
– फौजिया मुमताज़
– सुमेरा खान
– डॉ. मोहम्मद मुकीत खान

कार्यक्रम का समापन AMP दिल्ली चैप्टर के सचिव डॉ. आफ़ताब आलम के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने मुख्य अतिथि, वक्ताओं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन, मेहमानों, मीडिया और AMP दिल्ली टीम का आभार व्यक्त किया, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। AMP दिल्ली कोर टीम के सदस्य मोनू खान, फैज़ी वासिक, अदनान खान, शफी उल्लाह, आफ़ताब फाज़िल, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, शादाब अहमद, आरिफ हुसैन और अनवर खुर्शीद ने प्रोग्राम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग किया!

spot_img
1,706FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe