Afrin Jabee swims across the English Channel: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की मुस्लिम छात्रा आफरीन जबी ने इंग्लिश चैनल पार कर इतिहास रच दिया है. आफरीन के इस कामयाबी पर AMU समेत देशभर के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. अलीगढ़ में बी.पी.एड. की छात्रा अफरीन ने इस खास उपलब्धि के बाद वाइस चांसलर प्रो. नायमा खातून से मुलाकात की.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. नायमा खातून ने आफरीन को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें “एएमयू की खेल आइकन” (Sports Icon of AMU) बताया.
आफरीन ने 29 जुलाई, 2025 को इंग्लैंड के डोवर से फ्रांस के कैप ग्रे- नेज तक 34 किलोमीटर की दूरी 13 घंटे 13 मिनट में तय कर इंग्लिश चैनल को तैर कर पार किया. इस कामयाबी के बाद वो वर्ल्ड लेवल के एन्ड्योरेंस (सर्वश्रेष्ठ) तैराकों की लिस्ट में शामिल हो गई. आफरीन ने इस कामयाबी के साथ ही AMU, अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश को फख्र महसूस कराया है.
कामयाबी के बाद आफरीन ने क्या कहा?
अफरीन ने इस सफर और कामयाबी पर मिले सपोर्ट के लिए अपने माता-पिता, एएमयू और देश के प्रति आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भविष्य में ओलंपिक खेलों में, खासकर ओपन- वाटर मैराथन तैराकी में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं.
‘ओलंपिक सपने की ओर पहला कदम’
आफरीन ने यह भी कहा कि वह इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग करेंगी ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकें. उन्होंने इंग्लिश चैनल पार करने को अपने ओलंपिक सपने की ओर पहला कदम बताया.
आफरीन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज
आफरीन जबी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के एक सामान्य परिवार से आती हैं. उन्होंने ओपन वॉटर स्विमिंग में पहले भी कई सफलताएं हासिल की हैं. आफरीन ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एक्वाटिक चैंपियनशिप में तीन बार भाग लिया है और राष्ट्रीय स्तर पर दो बार पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 13, 21 और 24 किलोमीटर की लंबी दूरी की तैराकी प्रतियोगिताएं भी सफलतापूर्वक पूरी की हैं. इसके साथ ही, गंगा नदी में आयोजित 81 किलोमीटर की विश्व की सबसे लंबी तैराकी प्रतियोगिता में वे बालिका वर्ग में उपविजेता रही थीं.

