HomeदेशAmul Milk Prices Hiked: अमूल ने बढ़ाए 3 रुपए प्रति लीटर ढूध...

Amul Milk Prices Hiked: अमूल ने बढ़ाए 3 रुपए प्रति लीटर ढूध के दाम, आज से लागू नए भाव

गांधी नगर: अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। ये जानकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दी।

देश की बड़ी डेयरी कंपनी अमूल की ओर से दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके बाद अमूल की फुल क्रीम दूध के दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर थे।

अमृत विचार की खबर के अनुसार, इसके भैंस के दूध का दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके साथ अन्य डेयरी उत्पादों के दामों में भी इजाफा हुआ है।

अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी (Amul Milk Price) के बाद अब बाकी कंपनियों के भी दूध के दाम बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है।

अमूल ने शुक्रवार की सुबह-सुबह आम आदमी को झटका दिया है। अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपये, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है।

वहीं अमूल काऊ मिल्क 500 एमएल की कीमत अब 28 रुपये, अमूल काऊ मिल्क एक लीटर की कीमत अब 56 रुपये हो गई है। अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500 एमएल की कीमत 35 रुपये और एमूल ए2 बफेलो मिल्क 1 लीटर की कीमत 70 रुपये हो गई है।

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe