Andhra Pradesh Rape News: आंध्र प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने मानवाता को शर्मसार कर दिया है. यहां चलती ट्रेन में एक 35 साल की महिला के साथ चाकू दिखाकर बलात्कार और लूट का मामला सामने आया है. रेलवे पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है और कहां का है..
क्या है पूरा मामला?
महिला के साथ रेप की घटना गुंटूर और पेद्दाकुरापाडु स्टेशनों के बीच 13 अक्टूबर को हुई. राजमहेंद्रवरम की रहने वाली महिला संतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस से हैदराबाद के चारलापल्ली जा रही थी. पीड़ित महिला, लेडिज कोच में थी और शुरुआत में अकेली यात्रा कर रही थी.
रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रेन जब गुंटूर रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो लगभग 40 साल का एक अज्ञात व्यक्ति कोच के पास आया और दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा.
लेडिज कोच में जबरन घुसा आरोपी
पीड़िता ने उसे बताया कि यह लेडीज़ कोच है साथ ही दरवाज़ा बंद करने की कोशिश की. इसपर उसने महिला को किसी तरह समझाकर दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खोलते ही वह महिला कोच के अंदर घुस गया और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया.
चाकू की नोक पर किया रेप
पीड़ित महिला ने बताया कि जब ट्रेन गुंटूर और पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशनों के बीच चल रही थी, तो उस व्यक्ति ने पहले उसे चाकू दिखाकर धमकाया और उसके साथ बलात्कार किया.
फोन और पैसा लेकर फरार हुआ आरोपी
साथ ही आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट भी की और उसके पास से 5,600 रूपए और मोबाइल फोन लूट लिया. इसके बाद जब ट्रेन पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी, तो आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.
पीड़ित महिला ने किसी तरह चारलापल्ली तक अपनी यात्रा पूरी की और सिकंदराबाद रेलवे पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर इस मामले में एक ‘ज़ीरो एफआईआर’ (Zero FIR) दर्ज की गई है. अब इस मामले की आगे की जांच के लिए FIR को आंध्र प्रदेश के नडिकुडी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया जा रहा है.

