नई बाबरी मस्जिद बनाने का किया ऐलान, इस पार्टी के विधायक चर्चा में आए

कोलकाता: टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनाए जाने का दावा किया है. हुमायूं कबीर ने कहा, मुर्शिदाबाद इलाके के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनायी जाएगी. उन्होंने कहा, 6 दिसंबर 2025 से पहले ही बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा.

जनता से रिश्ता की खबर के अनुसार, उन्होंने आगे कहा, पश्चिम बंगाल में 34 प्रतिशत मुसलमान हैं. उनकी जो भावना है और उनकी जो पश्चिम बंगाल में सिर ऊंचा कर जीने की तमन्ना है, जो अधिकार हैं उसके लिए मैं यहां से एक प्रस्ताव रखना चाहता हूं. रुपयों का कोई अभाव नहीं होगा. यहां बेलडांगा में जितने मदरसे हैं.

इसके अलावा बहरामपुर इलाके में जितने मदरसे हैं. सभी मदरसों के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को मिलाकर 100 या उससे कुछ ज्यादा लोगों की एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाई जाएगी. इस ट्रस्ट की ओर से छह दिसंबर 2025 के भीतर इसी बेलड़ांगा इलाके में दो एकड़ ज़मीन में बाबरी मस्जिद की स्थापना करेंगे.

उन्होंने कहा, बंगाल के मुसलमान सिर ऊंचा कर सारे देश को दिखाएंगे कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया था, उसकी मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में स्थापना की गई है. मैं खुद एक करोड़ रुपया दान करूंगा और मैं कहना चाहता हूं कि आने वाले छह दिसंबर 2025 तक यहीं बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा.

बता दें कि हुमायूं कबीर मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे ममता बनर्जी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे हैं. उन्होंने पहली बार 2011 में रेजीनगर सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हाल ही में हुमायूं कबीर का एक बयान विवादों में रहा था.

उन्होंने आम चुनाव के प्रचार में कहा था कि वह जीतने के बाद दो घंटे के भीतर बीजेपी समर्थकों को काटकर भागीरथी नदी में फेंक देंगे. उन्होंने मुर्शिदाबाद में हिंदुओं और मुसलमानों की जनसांख्यिकी पर भी सवाल उठाए और कहा, मुर्शिदाबाद की आबादी में 70% मुसलमान हैं.

इसके जवाब में बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काट देंगे और फेंक देंगे, भागीरथी में नहीं क्योंकि वह हमारी मां है, बल्कि हम तुम्हें जमीन में गाड़ देंगे.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe