कानपुर हिंसा मामले में APCR पीड़ित परिवारों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी

नई दिल्ली: बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और बीजेपी दिल्ली मीडिया के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल के द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान देने की वजह से मुस्लमान काफी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं और जगह जगह प्रदर्शन करने और इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.

इसी सिलसिले में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादास्पद बयान देने की वजह से नाराज़ मुसलमानो ने शुक्रवार को कानपूर में नमाज़ जुमा के बाद दुकान बंद करने का आह्वान किया था लेकिन इस बीच सांप्रदायिक दंगा हो गया जिसमें अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा दंगा भड़काने में संलिप्त 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किये जाने की बात की जा रही है.

वहीं आज पत्थरबाजी और फायरिंग के बवाल में संलिप्त संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस ने 40 लोगों का फोटो जारी किया है. पुलिस ने एक मोबाइल नंबर (9454403715) भी जारी किया है. पुलिस ने कहा है कि संदिग्धों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

वहीं एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) की टीम ने इस मामले में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और पीड़ित परिवारों, आरोपियों से मिलकर उनको क़ानूनी सहायता देने का फैसला किया है.

बता दें कि इस कड़ी में दिनांक 4/6/22 को कानपुर की घटना को लेकर वकील और एक्टिविस्ट के साथ कानपुर में मीटिंग और पीड़ितों से मुलाक़ात की गई और कुछ फ़ैसले किये गाए.

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स का कहना है कि वकीलों की एक टीम कोर्ट में मौजूद रहेगी जब पुलिस मैजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों को पेश करेगी तो क़ानूनी सहायता दी जाएगी.

मिली जानकारी की अनुसार इस मामले में अब तक 24 लोगों को पुलिस पेश कर चुकी है. वकीलों का एक ग्रूप जेल में जा कर सभी से मुलाक़ात करेंगे.

एक टीम पीड़ितों के घर वालों से मुलाक़ात करेगी और क्रास एफआईआर के लिय तैयारी की जाएगी और साथ ही सच्चाई को सामने लाने की लिए फैक्ट फाइंडिंग की एक टीम बनाई जाएगी.

इस मामले में चूंकि तीन एफआईआर हुई हैं और हाई कोर्ट तक इस मामले को ले जाकर एक एफआईआर कराने की कोशिश की जाएगी. पुलिसिया दमन के ख़िलाफ़ भी हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की जाएगी.

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe