मुंबई: विश्व प्रसिद्ध सिंगर-कंपोजर ए. आर. रहमान ने अपने एक फैसले से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. ऑस्कर विजेता संगीतकार ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए 29 साल की शादी को खत्म कर दिया है. रहमान और सायरा के वकील ने पहले एक सार्वजनिक बयान जारी कर कपल की तलाक की जानकारी दी. इसके बाद सिंगर ए. आर. रहमान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसका ऐलान कर दिया. तीन दशक बाद बेगम सायरा से अलग होने जा रहे रहमान ने तलाक की खबरों के बीच भावुक कर देने वाले पोस्ट में लिखा, “हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन….”
ए. आर. रहमान ने इतना बड़ा फैसला अचानक नहीं लिया है. दोनों के बीच काफी दिनों से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. हालांकि, कपल की तरफ से लंबे वक्त से इसे बचाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, जब दोनों के बीच सब कुछ ठीक से नहीं हो पाईं, तो दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. आइए जानते हैं तलाक से पहले सिंगर को और क्या उम्मीद थी?
सिंगर-कंपोजर ए. आर. रहमान ने तलाक की खबरों के बीच अपने भावुक कर देने वाले पोस्ट में लिखा कि टूटे हुए दिलों के वजन से अल्लाह का सिंहासन भी कांपता है. सिंगर रहमान ने लिखा, “हमें उम्मीद थी कि हम शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे. लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अंत होता है. यहां तक की अल्लाह का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में हम कुछ बेहतर तलाशते हैं, भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें. थैंक्यू यू दोस्तों हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए.”
ए. आर. रहमान और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी. दोनों के तीन बच्चे खदीजा, रहीमा और अमीन हैं. अपने माता-पिता के जीवन के सबसे मुश्किल वक्त और फैसले में तीनों ही बच्चे पेरेंट्स के साथ खड़े हैं. तीनों पेरेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं. सबसे बड़ी बेटी खतीजा रहमान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हम सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें. थैंक्यू समझने के लिए”.