Homeदेशपहलगाम हमले को लेकर ओवैसी की मोदी सरकार को सलाह.. 'घर में...

पहलगाम हमले को लेकर ओवैसी की मोदी सरकार को सलाह.. ‘घर में घुसकर मारो ही नहीं बल्कि बैठ जाओ’

बीते दिनों ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा था कि अब जो लोग पाकिस्तान में बैठकर बकवास कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत से आपका वक्त आधा घंटा पीछे है, लेकिन आधा घंटा नहीं, आधा सदी भारत से पीछे है.

Asaduddin Owaisi: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की देशभर में निंदा की जा रही है. इसी के साथ देशभर के लोग और राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रही है. वहीं AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले पर एक्शन को लेकर मोदी सरकार को सलाह दी है.

‘घर में घुस कर बैठ जाइए’

असदुद्दीन ओवैसी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि घर में घुस के मारेंगे. अगर आप (केंद्र सरकार) इस बार (पाकिस्तान के खिलाफ) कार्रवाई कर रहे हैं, तो घर में घुस कर बैठ जाना चाहिए.

ओवैसी ने आगे कहा कि यह भारतीय संसद का संकल्प है कि पीओके हमारा है. सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए.

ओवैसी पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर लगातार हमलावर

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर हमलावर रहे हैं. बीते दिनों ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा था कि अब जो लोग पाकिस्तान में बैठकर बकवास कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत से आपका वक्त आधा घंटा पीछे है, लेकिन आधा घंटा नहीं, आधा सदी भारत से पीछे है. तुम्हारे मुल्क का बजट हमारी मिल्ट्री के बजट के बराबर भी नहीं है.

इसके साथ ही ओवैसी ने आगे कि पाकिस्तान हमेशा कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, परमाणु बम हैं. याद रखें, अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं और निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी देश चुप नहीं रहेगा. ओवैसी ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा. उन्होंने कहा, “आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आपने आईएसआईएस की तरह काम किया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe