Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में होने वाला हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही दमखम लगा रही है. सभी दल अभी से चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुई है. इसी बीच AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही ओवैसी आज यानी कि शुक्रवार, 2 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं.
‘हम बिहार चुनाव लड़ेंगे और अच्छी तरह से लड़ेंगे’
असदुद्दीन ओवैसी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम बिहार चुनाव लड़ेंगे और अच्छी तरह से लड़ेंगे. हमने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है.ओवैसी ने कहा कि 3 मई को बहादुरगंज में मेरी एक जनसभा है. वहीं 4 मई को दूसरी जगह पर है. हम अच्छी तरह से चुनाव लड़ेंगे.
‘पिछली चुनाव से ज्यादा इस बार हमारे उम्मीदवार जीतेंगे’
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi says, “We will contest the Bihar elections. We have also announced our candidate from Bahadurganj. I have a public meeting in Bahadurganj on May 3 and at another place on the 4th. We will fight well and our… pic.twitter.com/dYWuym6fQV
— ANI (@ANI) May 1, 2025
ओवैसी ने आगे कहा कि पिछली चुनाव से ज्यादा इस बार हमारे उम्मीदवार जीतेंगे. और जिन्होंने हमारे विधायकों को चुराया था इंशाल्लाह सीमांचल की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
इतनी सीटों पर लड़ सकती है चुनाव
वहीं AIMIM प्रवक्ता आदिल हसन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि प्रदेश इकाई की तरफ से करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव असदुद्दीन ओवैसी को दिया गया है. अब कितनी सीटों पर लड़ना है इस पर अंतिम निर्णय वही लेंगे.
2020 में पांच सीटों पर जीती थी AIMIM
बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उनमें से 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में ओवैसी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे.