Asaduddin Owaisi On PM Modi: पीएम मोदी के विवादित बयान ‘अगर वक़्फ़ की संपत्तियों का ठीक से इस्तेमाल होता तो मुसलमान नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता’ पर सियासी माहौल गर्म हो गया है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद से ही मुसलमानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इसके साथ तमाम विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी के बयान को आड़े हाथों लिया है. वहीं इसी बीच AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के बयान पर करारा जवाब दिया है.
‘मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती’
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर वक़्फ़ की संपत्तियों का ठीक से इस्तेमाल होता तो मुसलमान नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता.अगर संघ परिवार की सोच और संपत्ति देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती.
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पिछले 11 साल में मोदी ने ग़रीब भारतीयों हिंदू या मुसलमानों के लिए क्या किया? 33% भारतीय बिना नौकरी और पढ़ाई के जी रहे हैं. वक़्फ़ की संपत्तियों के साथ जो हुआ है, उसकी एक बड़ी वजह यह है कि वक़्फ़ का क़ानून और प्रशासन हमेशा से कमज़ोर रखा गया था. मोदी का वक़्फ़ संशोधन इसे और भी कमज़ोर कर देगा.
‘मुसलमान सिर्फ़ पंक्चर नहीं बनाता देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा रोल अदा करता है’
वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मुझे तो हैरत है कि जिस देश के प्रधाानमंत्री ने युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह दी थी, वह पीएम आज पंक्चर पर मजाक उड़ा रहे हैं. युवाओं को इस लायक छोड़ा ही नहीं है कि वह पंक्चर बना सकें या पकौड़ा तल सकें. ताना मत मारिए इस देश का मुसलमान सिर्फ़ पंक्चर नहीं बनाता है. इस देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा रोल अदा करता है.
अबू आसिम आज़मी ने कहा…
वहीं महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने कहा कि अगर आप कह रहे हैं कि मुसलमान पंक्चर बना रहा है, वह ग़रीब नहीं रहता. मेरा सवाल यह है कि मंदिर की जमीन दक्षिण भारत के चार राज्यों में ही अकेले 10 लाख एकड़ है. 24 स्टेट बाकी हैं. क्या इन ज़मीनों से आपने गरीब हिंदुओं की हालत सुधार दी? क्या ग़रीब हिंदू परेशान नहीं हैं?
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 14 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा में थे. जहां उन्होंने हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी ने वक़्फ़ कानून को लेकर अपनी सरकार की नई नीति के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि वक्फ़ की संपत्ति का अगर ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.