Asaduddin Owaisi On BJP Government Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद के चंदोला एरिया में प्रशासन ने आठ हजार से ज्यादा मकानों पर बुलडोजर चला दिया है. इतने ज्यादा मकानों पर बुलडोजर एक्शन होने के बाद AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि इस देश में गरीबों का क्या होगा. अगर गरीब, हिंदू है, मुसलमान है और दलित है तो आज वह रोड पर है.
ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
AIMIM सांसद ओवैसी ने एक सभा के दौरान कहा कि गुजरात में बीजेपी 1998 से पावर में है. अहमदाबाद में चंदोला नाम का एक तालाब है. इस इलाके में 30- 40 साल से गरीब हिंदू और मुसलमान मिलकर रहते थे. आपको जानकर तकलीफ होगी कि यहां 4 हजार से लेकर 8 हजार झोपड़ियों और घरों को तोड़ दिया गया और कहा गया कि यहां से बांग्लादेशी निकले हैं.
‘गरीब कहां जाएंगे, इस देश में गरीबों का क्या होगा?’
असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि ये गरीब कहां जाएंगे.. इस देश में गरीबों का क्या होगा. अगर गरीब, हिंदू है, मुसलमान है और दलित है तो आज वह रोड पर है. अगर मान भी लो कि यह बांग्लादेशी हैं तो फॉरेन ट्रिब्यूनल क्यों है? 25 साल से आप हुकूमत में है. ओवैसी ने आगे कहा कि यह सब देख देख कर तकलीफ होती है कि उन पर (गरीबों) क्या गुजर रही होगी.
चंदोला, अहमदाबाद (गुजरात) में बांग्लादेशी बताकर गरीबों के घर तोड़ना ठीक नहीं है। आखिर ये ग़रीब कहां जाएंगे?pic.twitter.com/wyn4Qcz376
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 22, 2025
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गुजरात के आर्थिक केंद्र अहमदाबाद के चंदोला में मंगलवार सुबह से शुरु हुई बुलडोजर कार्रवाई में लगभग आठ हजार से ज्यादा मकानों को गिरा दिया गया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलाके में केवल इबादतगाहों को छोड़ा गया है, हालांकि आने वाले दिनों में इन्हें भी तोड़ा जाएगा. रिपोर्ट्स के ही मुताबिक, नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाकर 2.5 लाख वर्ग मीटर की जमीन खाली कराई है.