Homeराजनीतिबांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर ओवैसी ने दिया बयान... भारत...

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर ओवैसी ने दिया बयान… भारत में लिंचिंग की घटनाओं का भी किया जिक्र

ओवैसी ने बांग्लादेश में बीते दिनों अल्पसंख्यक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की हुई हत्या की कड़ी निंदा की. साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि यूनुस की सरकार बांग्लादेश में रहने वाले सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करेगी.

Asaduddin Owaisi On Bangladesh Conflict:  बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है. कथित रूप से देश में अल्पसंख्यकों को टार्गेट किया जा रहा है. बांग्लादेश में तनाव और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही घटनाओं पर AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने इन घटनाओं की निंदा की, साथ ही भारत- बांग्लादेश के रिश्तों पर भी बात की.

AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश सेक्युलर बांग्ला राष्ट्रवाद पर बना था, और बांग्लादेश में 2 करोड़ अल्पसंख्यक हैं जो मुसलमान नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव नहीं बढ़ेगा.

ओवैसी ने अल्पसंख्यकों के अत्याचार पर निंदा व्यक्त की

ओवैसी ने बांग्लादेश में बीते दिनों अल्पसंख्यक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की हुई हत्या की कड़ी निंदा की. साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि यूनुस की सरकार बांग्लादेश में रहने वाले सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करेगी.

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हमें यह भी याद रखना चाहिए कि बांग्लादेश में स्थिरता भारत की सुरक्षा, खासकर नॉर्थ-ईस्ट के लिए बहुत जरूरी है. बांग्लादेश में एक जन-आंदोलन हुआ है और हमें उम्मीद है कि फरवरी में जब चुनाव होंगे तो भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बेहतर होंगे. साथ ही कहा कि हमें यह भी याद रखना चाहिए कि ISI, चीन और वे सभी ताकतें जो भारत की दुश्मन हैं, अब बांग्लादेश में हैं.

भारत में लिंचिंग की घटनाओं पर क्या कहा?

AIMIM सांसद ओवैसी ने भारत में मुसलमानों, दलितों समेत अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर भी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि हम अपने देश में हो रही घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते. 24 दिसंबर को, पश्चिम बंगाल के एक मजदूर को ओडिशा के संबलपुर में पीट-पीटकर मार डाला गया. वहीं उत्तराखंड में MBA कर रहे एक आदिवासी लड़के एंजेल चकमा को पीटा गया, जिसकी उसकी मौत हो गई.

ओवैसी ने कहा कि इन सब घटनाओं से पता चलता है कि जब कानून का राज टूटता है और बहुसंख्यक-आधारित राजनीति सब कुछ पर हावी हो जाती है, तो इस तरह की लिंचिंग होती हैं, जिसकी हमें निंदा करनी चाहिए.

भारत में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बांग्लादेश में दीपू दास को एक फेसबुक पोस्ट में ईशनिंदा करने के आरोप में भीड़ ने पीट-पाटकर मार डाला था. इस घटना के बाद भारत के कई राज्यों में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe