पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद और दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के उम्मीदवार होंगे. हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खुद अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी है. ओवैसी ने लिखा है कि पूर्व काउंसलर ताहिर हुसैन एआईएमआईएम (AIMIM) में शामिल हुए और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह मुस्तफाबाद से हमारे प्रत्याशी होंगे. फिलहाल ताहिर हुसैन दिल्ली दंगा मामले में जेल में बंद हैं.

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ही मुस्तफाबाद से अदिल अहमद खान को प्रत्याशी बनाया है. ताहिर हुसैन के परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों ने मंगलवार को ओवैसी से मुलाकात कर पार्टी ज्वाइन की है.

बता दें कि वर्ष 2017 में मुस्तफाबाद के नेहरू विहार वार्ड से ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद चुने गए थे. उसके बाद फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन के ऊपर साजिश रचने के आरोप लगे थे और दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था.

ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, पुलिस ने अपनी चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगे का मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए आरोपी बनाया था. साथ ही ताहिर हुसैन पर दंगे के दौरान आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या कराने का भी आरोप है. अभी ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों से संबंधित केस कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रहा है.

बता दें कि दिल्ली दंगों के बाद से करीब साढे तीन साल से ताहिर हुसैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. पुलिस ने दंगों के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग सहित ताहिर हुसैन पर दंगों की साजिश रचने सहित 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए थे, जिनमें से पांच मुकदमों में ताहिर हुसैन को अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट और निचली अदालत से जमानत मिल चुकी है. लेकिन अन्य मामलों में जमानत न मिलने के कारण वह अभी तक जेल में हैं. अब ताहिर हुसैन जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि दिल्ली में 25 फरवरी 2020 को दंगाई भीड़ ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी. इस मामले में खजूरी खास पुलिस स्टेशन में ताहिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोप है कि ताहिर हुसैन ने उस समय सीएए (CAA) के विरोध में प्रदर्शनों का नेतृत्व भी किया था.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe