Homeराजनीतिजुबली हिल्स उपचुनाव में ओवैसी ने कांग्रेस को दिया समर्थन... AIMIM नहीं...

जुबली हिल्स उपचुनाव में ओवैसी ने कांग्रेस को दिया समर्थन… AIMIM नहीं उतारेगी कोई उम्मीदवार

ओवैसी ने कहा कि AIMIM जुबली हिल्स से कोई उम्मीदवार नहीं उतार रही है. हम जुबली हिल्स के लोगों से अपील करते हैं कि वे युवा नेता कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को वोट दें, ताकि वह जुबली हिल्स में विकास ला सकें.

Jubilee Hills by election AIMIM Support Congress: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद के जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. ओवैसी ने आज यानी कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि AIMIM जुबली हिल्स में कोई उम्मीदवार नहीं उतार रही है.

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद के जुबली हिल्स में उपचुनाव होने वाले हैं. रेवंत रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री हैं. इस उपचुनाव से न तो सरकार बनेगी और न ही सरकार बदलेगी. दूसरी बात, जुबली हिल्स की जनता ने BRS के पूर्व विधायक को 10 साल दिए, लेकिन उन्होंने इसका कोई फायदा नहीं उठाया. जुबली हिल्स के किसी भी वार्ड में कोई विकास नहीं हुआ. तीसरी बात, वहां विकास के मुद्दे पर ही वोटिंग होनी चाहिए. AIMIM जुबली हिल्स से कोई उम्मीदवार नहीं उतार रही है. हम जुबली हिल्स के लोगों से अपील करते हैं कि वे युवा नेता कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को वोट दें, ताकि वह जुबली हिल्स में विकास ला सकें. यह पार्टी का फैसला है.

ओवैसी ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार कम से कम 2.5-3 साल सत्ता में रहेगी, और इस उपचुनाव से कोई बदलाव नहीं होने वाला है. 2028 में जब विधानसभा चुनाव होंगे, तब आप देखेंगे कि AIMIM क्या करेगी.

बिहार में कांग्रेस के खिलाफ लड़ने पर बोले ओवैसी

वहीं बिहार में कांग्रेस के खिलाफ लड़ने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि AIMIM ने लालूव प्रासद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और CPIML को पत्र लिखते हुए गठबंधन ने शामिल करने की मांग की. साथ ही तेजस्वी यादव को भी पत्र लिखकर छह सीटों की मांग की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए.

जुबली हिल्स में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे

बता दें कि जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. इसी साल जून में BRS विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं.

BRS ने जुबली हिल्स सीट से पूर्व विधायक गोपीनाथ की विधवा मगंती सुनीता को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने लंकला दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,900SubscribersSubscribe