Homeधर्मअसम कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने वाले AI वीडियो को...

असम कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने वाले AI वीडियो को लेकर बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई

असम कांग्रेस ने कहा कि असम में बीजेपी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और समाज को बांटने वाले वीडियो फैला रही है, जिससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलने का खतरा है.

Assam BJP AI Video: असम कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस ने यह FIR बीजेपी द्वारा मुसलमानों को निशाना बनाकर शेयर किए गए AI वीडियो को लेकर किया है. इस वीडियो में मुसलमानों को जमीन कब्जाने वाला बताया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद बड़े स्तर पर इसका विरोध किया जा रहा है.

सांप्रदायिक तनाव फैलने का खतरा’

असम कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर FIR की जानकारी देते हुए कहा कि असम में बीजेपी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और समाज को बांटने वाले वीडियो फैला रही है, जिससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलने का खतरा है.असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) ने असम पीसीसी अध्यक्ष गौरव गोगोई के निर्देश पर दिसपुर थाने में इस मामले को लेकर FIR दर्ज कराई है.

‘वीडियो का मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना’

असम कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष बेदब्रत बोरा ने दिसपुर थाने में बीजेपी के सोशल मीडिया सेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह एक आपराधिक साजिश है, जिसका मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना, धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और वर्तमान में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना है.

वहीं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने वरिष्ठ APCC नेताओं के साथ मिलकर असम राज्य चुनाव आयोग में भी एक शिकायत दर्ज कराई है.

वीडियो में क्या है?

असम बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मुसलमानों को ऐसे दिखाया गया है जैसे वे देशभर में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हों. “Assam Without BJP,” (BJP के बिना असम) नाम के इस वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी संख्या में मुसलमान गुवाहाटी एयरपोर्ट, असम का रंगघर, शहर, स्टेडियम आदि जगहों पर कब्जा कर रहे हैं.

वीडियो में कांग्रेस पार्टी को भी पाकिस्तान से जुड़ा हुआ दिखाया गया है, जिसमें राहुल गांधी को पाकिस्तान के एक अधिकारी के साथ खड़ा दिखाया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe