HomeदेशAssam: ग्वालपाड़ा में 600 से ज्यादा मुसलमानों के घरों पर चला बुलडोजर.....

Assam: ग्वालपाड़ा में 600 से ज्यादा मुसलमानों के घरों पर चला बुलडोजर.. BJP सरकार पर एकतरफा एक्शन का आरोप

असम की बीजेपी सरकार ने असम के ग्वालपाड़ा शहर में कथित तौर पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए छह सौ से अधिक मुसलमानों को घरों को बुलडोजर से धवस्त कर दिया.

Assam Muslim News: बीजेपी (BJP) शासित प्रदेश असम में हाल के दिनों में लगातार मुसलमानों के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाकर कार्रवाई की जा रही है. कभी गौमांस के नाम पर, कभी अवैध बांग्लादेशी होने के नाम पर तो कई अन्य आरोपों के आधार पर मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है. जिस कारण राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगते रहे हैं. इसी बीच असम की बीजेपी सरकार ने छह सौ से अधिक बंगाली भाषी मुस्लिम परिवारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

छह सौ से अधिक मुस्लिम परिवार बेघर

असम की बीजेपी सरकार ने असम के ग्वालपाड़ा शहर में कथित तौर पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए छह सौ से अधिक मुसलमानों को घरों को बुलडोजर से धवस्त कर दिया. साथ ही सभी परिवारों को 1500 बीघा जमीन से बेदखल कर दिया गया.

प्रशासन ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला प्रशासन ने दावा किया कि उसने ग्रामीणों को 2023 और 2024 में बेदखली नोटिस जारी कर उन्हें ‘वेटलैंड एरिया’ खाली करने का निर्देश दिया है.

गोलपाड़ा के जिला आयुक्त ने बताया कि हसीला बील इलाके में कथित रूप से अतिक्रमण की गई जमीन पर बने 45% घरों को सोमवार को ढहा दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बची हुई इमारतों को हटाने के लिए मंगलवार को भी तोड़फोड़ अभियान जारी रहेगा.

बारिश में बिना घर के रहने के लिए बेबस

बता दें कि इतनी ज्यादा संख्या में घरों के तोड़फोड़ के बाद सभी लोग बारिश में बिना छत के रहने के लिए बेबस हो गए हैं. वहीं कई निवासी अपना सामान लेकर गांव छोड़कर चले गए, जबकि बचे हुए परिवारों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें फिर से बसाया जाए.

विधायक ए.के. रशीद आलम ने लिखा पत्र

वहीं गोलापाड़ा ईस्ट के विधायक ए.के. रशीद आलम ने भी सोमवार को जिला आयुक्त को पत्र लिखकर बेदखल किए जा रहे लोगों के पुनर्वास की मांग की. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि ये परिवार लगभग 70 सालों से इस इलाके में रह रहे हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe