Assam Love Jihad Law: असम की बीजेपी सरकार अगले विधानसभा सत्र में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस कानून के तहत आरोपी पुरुष के माता-पिता को भी गिरफ्तार करने का प्रावधान भी शामिल होगा.
हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
इस हफ्ते की शुरुआत में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगले असम विधानसभा सत्र में कई अहम बिल पेश किए जाएंगे, जिनमें बहुविवाह (एक से ज़्यादा शादी) पर रोक और ‘लव जिहाद’ से जुड़े कानून के प्रस्ताव शामिल होंगे.
‘महिलाएं लव जिहाद और बहुविवाह की शिकार बनती हैं’
हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि हम अपनी महिलाओं को उन जालों से बचाना चाहते हैं, जहां वे लव जिहाद और बहुविवाह की शिकार बनती हैं. हम सख्त कानून ला रहे हैं, और नए कानून के तहत लव जिहाद के मामलों में आरोपी पुरुष के माता- पिता को भी गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने यह बयान काछार जिले के लखीपुर में महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी एक योजना के तहत चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जो महिलाएं तीन से अधिक बच्चों को जन्म देती हैं, वे ऐसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगी.
मुस्लिम औरतों को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अल्लाह उन्हें बच्चें देता है, इसलिए वे बच्चे पैदा करना नहीं रोक सकते. मैं कहता हूं, जितने चाहो उतने बच्चे पैदा करो, लेकिन फिर सरकार से उन्हें पालने या सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की उम्मीद मत रखो.
साथ ही सीएम हिमंता ने कहा कि कई पुरुष बार- बार शादी करते हैं, जिससे सबसे ज़्यादा नुकसान महिलाओं को होता है. नए कानून के तहत अगर कोई पुरुष एक से ज़्यादा महिलाओं से शादी करेगा, तो उसे सात साल तक की जेल हो सकती है.
