HomeदेशAssam: दिल्ली धमाके को चुनाव से जोड़कर पोस्ट करने पर रिटायर्ड प्रिंसिपल...

Assam: दिल्ली धमाके को चुनाव से जोड़कर पोस्ट करने पर रिटायर्ड प्रिंसिपल गिरफ्तार, CM हिमंता ने कहा- अबतक 5 लोग हुए अरेस्ट

दिल्ली के लाल किले पर हुए विस्फोट के एक दिन बाद, कछार के दुर्गापुर निवासी और बांसकांडी NMHS स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल नजरुल इस्लाम बारभुइयां ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी की थी कि ‘चुनाव नजदीक आ रहे हैं’.

Assam: असम पुलिस ने मंगलवार को कछार जिले के एक रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल को सोशल मीडिया पर दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके को आगामी चुनावों से जोड़ने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में गिरफ्तार किया है.

किस आधार पर पूर्व प्रिंसिपल हुए गिरफ्तार?

दिल्ली के लाल किले पर हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत के एक दिन बाद, कछार के दुर्गापुर निवासी और बांसकांडी NMHS स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल नजरुल इस्लाम बारभुइयां ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी की थी कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं’. रिटायर्ड प्रिंसिपल नजरुल इस्लाम बारभुइयां के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उन्हें असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कछार के सहायक पुलिस अधीक्षक (अपराध) रजत कुमार पाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि नजरुल इस्लाम ने एक संवेदनशील घटना को “राजनीतिक रंग देने की कोशिश” की थी.

इंडियन एक्सप्रेस ने रजत कुमार पाल के हवाले से कहा कि कुछ लोग इस खबर का दुरुपयोग और राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे विभिन्न समुदायों के बीच मतभेद पैदा हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी टिप्पणियों से सांप्रदायिक घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा ?

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली बम विस्फोट की खबर जब Social Media पर आई, तो एक विशेष समुदाय के कुछ लोग इस पर मज़ाक़ बनाने लगे और “ha haइमोजी डालने लगे. ये लोग आतंकी समर्थक हैं, और हमारी पुलिस इन्हें हर हाल में पकड़ने में जुटी है.

सरमा ने गिरफ्तार हुए लोगों का नाम शेयर किया

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसके साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके के सिलसिले में, असम पुलिस ने ऑनलाइन आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप में दरांग निवासी मती-उर-रहमान, गोलपाड़ा निवासी हसम अली, चिरांग निवासी अब्दुल लतीफ, कामरूप निवासी वजहुल कमाल और बोंगाईगांव निवासी नूर अमीन अहमद को गिरफ्तार किया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe