Saina Nehwal- P Kashyap Divorce: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शादी के सात सालों बाद अपने पति और बैडमिंटन प्लेयर पारुपल्ली कश्यप (पी. कश्यप) से अलग होने का ऐलान किया. इसकी जानकारी साइना ने सोशल मीडिया पर दी. साइना नेहवाल और पी. कश्यप ने 14 दिसंबर, 2018 को लव मैरिज की थी. शादी से पहले दोनों दोनों 2007 से रिलेशनशिप में थे.
‘जिंदगी हमें कभी-कभी अलग-अलग दिशाओं में ले जाती हैं’
साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि जिंदगी हमें कभी-कभी अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप परुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और उबरना चुन रहे हैं.

साइना ने आगे कहा
साइना ने आगे कहा कि उनके साथ सभी यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद. हालंकि पी. कश्यप ने अभी तक अलग होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
बता दें कि साइना और पारुपल्ली दोनों ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग लिया है. साइना ने ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन और कांस्य पदक से सुर्खियां बटोरीं. साइना नेहवाल ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वहीं पारुपल्ली ने भी 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई.
साइना नेहवाल के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज
साइना नेहवाल, कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं. वहीं साल 2015 में वह महिला एकल (Womens Single) में विश्व की नंबर– 1 रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. साइना तीन ओलिंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. साइना ने 2010 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

