Homeविदेशबांग्लादेश: वायु सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट F-7 हुआ क्रैश.. कॉलेज परिसर में...

बांग्लादेश: वायु सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट F-7 हुआ क्रैश.. कॉलेज परिसर में गिरा, पायलट समेत 19 लोगों की मौत

Bangladesh Air Force F-7 Jet crash: चीन द्वारा निर्मित F7 एयरक्राफ्ट उत्तरा इलाके के एक कॉलेज परिसर पर दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 16 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई.

Bangladesh Air Force F-7 Jet crash: बांग्लादेश के उत्तरा इलाके में आज यानी कि सोमवार, 21 जुलाई को लगभग 1: 30 बजे बांग्लादेश वायु सेना के एक प्रशिक्षण विमान (ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट)  F7 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. चीन द्वारा निर्मित यह विमान उत्तरा इलाके के एक कॉलेज परिसर पर दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 16 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है, साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. दुर्घटना का दृश्य काफी भयावह था, पूरा स्कूल- कॉलेज परिसर आग की लपटों और धुंओं से ढक गया था. इस दौरान अफरा तफरी का मौहल बन गया, बच्चें इधर- उधर भागते हुए नजर आ रहे थे.

पायलट की भी हुई मौत

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई है. पायलट की पहचान फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर के रूप में हुई है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इस भयावह हादसे के बाद मंगलवार को एक दिन का पूरे देश में राजकीय शोक घोषित किया गया है.

हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ढाका के उत्तरा इलाके में एक स्कूल और कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छात्रों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए. वहीं अधिकारिक रूप से इस घटना में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई घायलों की स्थिति गंभीर है.

सेना के जनसंपर्क विभाग के एक बयान के अनुसार, ट्रेनिंग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला F-7 BJI लड़ाकू विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे एक बेस से उड़ा और माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

स्कूल- कॉलेज परिसर के मुख्य गेट के पास गिरा विमान

स्कूल के एक प्रवक्ता ने एक न्यूज चैनल को बताया कि विमान सीधे स्कूल- कॉलेज परिसर के मुख्य गेट के पास गिरा. इस दौरान छात्र क्लास ले रहे थे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe