Bareilly News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से मस्जिदों, मदरसे और मुसलमानों के ईबादतगाहों के साथ- साथ मुसलमानों के संपत्तियों को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलाया जा रहा है. कई मदरसों को सील किया जा रहा है तो कई मदरसों को सीधे धवस्त कर दिया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने जुबैर के तीन मंजिला को इमारत को ढहा दिया. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है….
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बरेली का है, जहां गौ तस्करी के आरोप में बरेली विकास प्राधिकरण ने जुबैर के तीन मंजिला इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इमारत को ध्वस्त करने के दौरान कई थानों की पुलिस, पीएसी और प्रवर्तन दल के लोग मौजूद थे.
इमारत के ग्राउंड फ्लोर में था होटल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बरेली विकास प्राधिकरण ने जुबैर के तीन मंजिला इमारत को गिरा दिया. इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर में होटल था, बाकी के मंजिलों पर परिवार रहते थे.
बरेली विकास प्राधिकरण ने क्या कहा ?
अधिकारियों ने बताया कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर होटल संचालित हो रहा था. बरेली विकास प्राधिकरण ने चार बार नोटिस दिए लेकिन अवैध भवन को तोड़ा नहीं गया.
‘बिना नक्शा पास कराए बनाई थी इमारत’
बरेली विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जुबैर ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए इस मकान का निर्माण कराया था. उसके पास तीन मंजिला इमारत के निर्माण का कोई वैध दस्तावेज नहीं था. तीन मंजिला मकान बिना नक्शे के बनाया गया था. जिसमें नीचे होटल और ऊपर रिहाईशी भवन बना था. अधिकारी ने आगे बताया कि नोटिस देकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.