Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ संसोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. विधेयक के पास होने के बाद इस पर चर्चाएं तेज हो गई है. वहीं विधेयक के दोनों सदन में पास होने के बाद मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इसके साथ ही देश के कई इलाकों में इस विधेयक का विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बड़ा आरोप लगाया है.
रामगोपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया बड़ा आरोप
रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने अब तक विधेयक को मंजूरी नहीं दी है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्टरों को अवैध संपत्तियों को जब्त करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है. वहीं रामगोपाल वर्मा ने आगे कहा कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट था और आगे भी एकजुट रहेगा.
वक़्फ़ संसोधन विधेयक के पास होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज
लोकसभा और राज्यसभा में वक़्फ़ संसोधन विधेयक के पास होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस विधेयक का विरोध कर रही है और संवैधानिक रूप से इस विधेयक को चुनौती देने की बात कर रही है. वहीं नीतीश कुमार द्वारा इस विधेयक का समर्थन करने पर जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि वक़्फ़ संसोधन विधेयक पहले लोकसभा में पास हुआ जहां इस विधेयक के पक्ष में 288 और इसके खिलाफ 232 वोट डाले गए थे. वहीं इसके बाद कल गुरुवार को राज्यसभा में यह विधेयक पास हुआ. जहां इसके पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट डाले गए.