देश भर में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ और विवादित बयान देना आम बात हो गई है. हिंदू संगठन और दक्षिणपंथी नेता खुलेआम मंचों से मुसलमानों क मारने- पीटने और सामाजिक- आर्थिक बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हिंदूवादी दल के युवा नेता ने कहा कि भारत को गजवा-ए-हिंद से पहले हम भगवा-ए-हिंद कर डालेंगे.
हिंदू संगठन के नगर अध्यक्ष दिव्यांश बंसल ने खुले मंच से मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान देते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया. हिंदू वादी नेता ने कहा कि हिंदू महिलाएं शस्त्र चलाना सीखेंगी तो जिहादी शक्तियां भारत से जल्द से जल्द खत्म हो जाएंगी.
‘हिंदू लड़कियां शस्त्र चलाना सीखें’
हिंदू संगठन के युवा नेता दिव्यांश ने कहा कि जिस प्रकार से हिंदू लड़कियां सोशल मीडिया पर रील बनाना जानती है उसी तरह से वो शस्त्र चलाना सीखे. इसके लिए सभी महिलाएं दुर्गा वाहिणी, अंतर्राष्ट्रीय महिला परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों में जुड़े.
‘गजवा-ए-हिंद से पहले हम भगवा-ए-हिंद कर डालेंगे’
युवा हिंदू नेता दिव्यांश ने आगे कहा कि आप सभी हिंदूओं को जगाने के लिए लिए आया हूं. आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े. क्योंकि इस समय देश में जिहादीकरण हो रहा है. यदि आप महिलाएं शस्त्र चलाना जानेंगी तो जिहादी शक्तियां भारत से जल्द से जल्द खत्म हो जाएंगी. गजवा-ए-हिंद से पहले हम भगवा-ए-हिंद कर डालेंगे.
“गज़वा-ए-हिंद से पहले हम भगवा-ए-हिंद कर डालेंगे!”
उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के धानेपुर में 29 अगस्त हिंदूवादी दल के एक अभियान और गणपति पूजा महोत्सव में, एक हिंदूवादी वक्ता ने इलाके में “इस्लामीकरण” और “जिहादीकरण” का आरोप लगाया!
उन्होंने हिंदू महिलाओं से दुर्गा वाहिनी में… pic.twitter.com/WGQ1B2zatW
— Muslim Spaces (@MuslimSpaces) September 1, 2025
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब हिंदू संगठन के नेता ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान देते हुए नफरत फैलाने का काम किया हो. पिछले कुछ सालों से लगातार हिंदूवादी नेता और बीजेपी के नेता मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं.
बीजेपी नेता नितेश राणे का विवादित बयान
बीते दिनों बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने कहा कि हमारे बच्चों को औरंगजेब के बारे में क्यों पढ़ना चाहिए? यह हिंदू राष्ट्र है. यहां हम सनातन धर्म के बारे में पढ़ाएंगे. हम पाकिस्तान या बांग्लादेश में जाकर यह नहीं पढ़ाएंगे. हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हिंदू समुदाय की बात सुनेंगे और सभी को वराह जयंती के बारे में पढ़ना होगा.

