HomeदेशBengaluru: भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों को बेरहमी से पीटा... 'जय श्री...

Bengaluru: भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों को बेरहमी से पीटा… ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए किया मजबूर

भीड़ के द्वारा मापीट के दौरान बेबस वसीम ने दर्द में जब "अल्लाह" कहा तो हमलावरों की भीड़ ने उसे "जय श्री राम" का नारा लगाने के लिए मजबूर किया.

Bengaluru Muslim News: देश भर में हर दिन किसा ना किसी इलाके से मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आ ही जाती है. कहीं किसी मुसलमान को उनके धर्म के आधार पर पीटा जाता है, तो कहीं उनके धर्म का हवाला देते हुए आर्थिक बहिष्कार किया जाता है. देश में मुसलमानों के खिलाफ ऐसी घटनाएं अब आम हो गई है. एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां दो मुस्लिम युवकों जमीर और उसके दोस्त वसीम को बेरहमी से पीटा गया और जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया गया. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…

जमीर और वसीम पर भीड़ ने किया हमला

यह पूरा मामला बेंगलुरु के संपिगेहल्ली थाना क्षेत्र का है, जहां जमीर और उसके दोस्त वसीम को अज्ञात लोगों के एक समूह ने घेर कर हमला किया और बुरी तरीके से मारपीट की. इस घटना के बाद जमीर ने संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है.

बता दें कि पीड़ित युवक जमीर संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में मैकेनिक के तौर पर काम करता है. उसने पुलिस को किए गए शिकायत में बताया कि 22 जून की शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच अज्ञात लोगों के एक समूह ने उस पर और उसके एक साथी पर हमला कर दिया.

गाली गलौज करने के बाद की मारपीट

पीड़ित युवक जमीर ने कहा कि उसने शौच के लिए हेगड़े नगर में एजे बीजे मैदान के पास अपनी गाड़ी रोकी थी.इसी दौरान पांच से छह अज्ञात व्यक्तियों के एक गुट वहां आया और उनसे भीड़ गया. उन लोगों ने पूछा कि जब सड़क ही नहीं है तो वह वहां क्यों आया है. इसके बाद वे लोग जमीर और वसीम गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की.

“जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए किया मजबूर

भीड़ के द्वारा मापीट के दौरान बेबस वसीम ने दर्द में जब “अल्लाह” कहा तो हमलावरों की भीड़ ने उसे “जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए मजबूर किया.

संपिगेहल्ली पुलिस ने पीड़ित जमीर की शिकायत के आधार पर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe