Homeविदेश'बेंजामिन नेतन्याहू 21वीं सदी का हिटलर..' ईरानी संसद के स्पीकर ने कहा-...

‘बेंजामिन नेतन्याहू 21वीं सदी का हिटलर..’ ईरानी संसद के स्पीकर ने कहा- इस पागल जायोनी कुत्ते को रोकने होगा

ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कालीबा ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के 'ग्रेटर इजराइल' बनाने की योजना पर कड़ा विरोध करते हुए 21वीं सदी का हिटलर बताया है.

Iran Parliament Speaker On Benjamin Netanyahu: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते दिनों में ‘ग्रेटर इजराइल’ बनाने की योजना की बात की है. नेतन्याहू के इस बयान के बाद अरब सहित दुनिया भर के देशों ने इसका विरोध किया है. इन्ही विरोधों के बीच ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कालीबा ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 21वीं सदी का हिटलर करार दिया है.

ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के योजना का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए 21वीं सदी का हिटलर बतया.

‘नेतन्याहू 21वीं सदी का हिटलर’

मोहम्मद बाघेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि जायोनी सत्ता के अपराधी प्रधानमंत्री नेतन्याहू और 21वीं सदी का हिटलर ने क्षेत्र के भविष्य के लिए जायोनी योजनाओं को पहले ही स्पष्ट कर दिया है.

मोहम्मद बाघेर ने आगे चिंता जताते हुए कहा कि इस पागल जायोनी कुत्ते (नेतन्याहू) पर लगाम लगाने का समय खत्म होता जा रहा है.

मोहम्मद बाघेर ने मुस्लिम देशों से की भावुक अपील

इसके साथ ही ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर ने मुस्लिम देशों के नेताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि हे मुस्लिम भाइयों, हे इस्लामी राष्ट्रों के नेताओं गाजा आखिरी मोर्चा है. अगले देशों की बारी आने से पहले एकजुट होकर फिलिस्तीन की सहायता के लिए एक हो जाओ.

बेंजामिन नेतन्याहू ने ग्रेटर इजराइल का जिक्र किया

मोहम्मद बाघेर का यह बयान 12 अगस्त को बेंजामिन नेतन्याहू के i24 न्यूज को दिए गए इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें उन्होंने खुद को एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक मिशन पर बताया था और ग्रेटर इजराइल की योजना का जिक्र किया था.

बता दें कि नेतन्याहू के इस बयान से अरब देशों में काफी गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है. सरकार और राजनीतिक पार्टियों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe