Gaza War: इसराइल ने एक-एक बंधक के बदले की 42 करोड़ की पेशकश

गाजा: हमास और इसराइल के बीच लड़ाई एक साल से ज्यादा समय से चल रही है. लेकिन कोई नहीं जानता कि यह युद्ध कब खत्म होगा. इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजराइल कोट्स के साथ गाजा का दौरा किया. जहां उन्होंने बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनियों को वित्तीय पुरस्कार और क्षेत्र से बाहर निकलने का ऐलान किया है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने हर बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर (42 करोड़ रुपये) का इनाम देने का वादा किया है. उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों से भी कहता हूं जो इस हालात से बाहर निकलना चाहते हैं, जो कोई भी हमें बंधक लाएगा, उसके परिवार को सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दिया जाएगा. हम हर बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर का इनाम देंगे. आप चुनें, चुनाव आपका है.”

गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 1200 इसराइली नागरिकों की मौत हो गई थी. जबकि हजारों लोग जख्मी हो गए थे. इस हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने 250 इसराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इसराइल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए गाजा पर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 43 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. जबकि एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

हालांकि, बंधकों को दो छोटे युद्धविराम के दौरान रिहा कर दिया गया था, लेकिन हमले में कई लोग मारे गए हैं. अभी भी 100 बंधक हमास के कब्जे में हैं. वहीं, इसराइली हमले में गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है. गाजा में नरसंहार रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तमाम कोशिशें भी अब तक नाकाम साबित हुई हैं.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe