Homeविदेशनेतन्याहू ने सीजफायर के बावजूद गाजा में हमले का दिया आदेश, इजराइली...

नेतन्याहू ने सीजफायर के बावजूद गाजा में हमले का दिया आदेश, इजराइली सेना ने 24 बच्चों समेत 63 लोगों को मार डाला

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी गाज़ा के रफा इलाके में गोलीबारी के बाद “जोरदार” हमला करने का आदेश दिया था.

Israeli forces killed 63 Palestinians: गाजा में सीजफायर समझौते के बावजूद इजराइली सेना ने बीती रात कम से कम 63 फिलिस्तीनियों को मार डाला. अमेरिका के मध्यस्थता से हुए सीजफायर के बावजूद इजराइल ने 63 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें 24 बच्चे भी शामिल थे.

नेतन्याहू ने गाजा में हमले का दिया आदेश

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने दक्षिणी गाज़ा के रफा इलाके में गोलीबारी के बाद “जोरदार” हमला करने का आदेश दिया था. बाद में इजराइली सेना ने बताया कि इस दौरान एक इजरायली सैनिक मारा गया. वहीं हमास ने राफा में हुए हमले में अपनी किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

इजराइल के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि एक सैनिक के “हत्या” के बाद इजराइल ने “जवाबी कार्रवाई” की. साथ ही ट्रंप का दावा है कि “कुछ भी सीजफायर को खतरे में नहीं डालेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमास को “संयम बरतना” होगा.

वहीं हमास के सशस्त्र विंग, कस्साम ब्रिगेड्स, ने इजरायल पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि वे लापता बंदी के शव को सौंपने की तय योजना को फिलहाल टाल देंगे.

इजराइल ने 50 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया

अल जज़ीरा अरबी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने हमले के साथ ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बेथलहम में स्थित धैशेह शरणार्थी कैंप पर छापा मारा और लगभग 50 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया. इनमें से कई लोग हाल ही में इजराइली हिरासत से रिहा हुए थे.

अलजजीरा ने वेस्ट बैंक में राजनीतिक कैदियों के परिवारों की समिति के हवाले से बताया कि इजराइल ने हाल के महीनों में पूरे इलाके में राजनीतिक कैदियों की गिरफ्तारियां बढ़ा दी हैं. खास तौर पर जेनिन, ट्यूबस, तुल्कारेम और नब्लस में छात्रों, कार्यकर्ताओं और पूर्व कैदियों को निशाना बनाया जा रहा है.

सीजफायर के बावजूद गाजा में हमला जारी

बता दें कि इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. साथ ही बीते दिनों हुए सीजफायर समझौते के बावजूद गाजा पर घातक हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 68,527 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 170,395 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe