Homeदेशनीट जेईई की प्रवेश परीक्षा के लिए बेस्ट बुक्स छात्रों को उपलब्ध...

नीट जेईई की प्रवेश परीक्षा के लिए बेस्ट बुक्स छात्रों को उपलब्ध कराई जाएंगी

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नीट जेईई की परीक्षा (NEET JEE Entrance Exam) में सफलता का परचम लहरा रहे हैं. इस साल सरकारी स्कूलों में 1100 छात्रों ने नीट जेईई की परीक्षा पास की. अब आगे इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्र भाग ले और ज्यादा से ज्यादा छात्र नीट जेईई की परीक्षा पास करें. इस संबंध में छात्रों को नीट जेईई की बेस्ट बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी. इन किताबों के मदद से छात्र नीट जेईई की बेहतर तैयारी कर पाएंगे.

ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है की इस साल नीट जेईई की परीक्षा (NEET JEE Entrance Exam) में 1100 छात्रों ने परीक्षा में अच्छे पर्सेंटेज के साथ परीक्षा पास की है. यह छात्र अन्य छात्रों के लिए रोल मॉडल हैं. उन्हें देखकर दूसरे छात्र भी यह सोचने लगे हैं कि अगर वह भी मेहनत करें तो नीट जेईई की परीक्षा पास कर सकते हैं और इंजीनियर, डॉक्टर बन कर देश की सेवा कर सकते हैं.

छात्रों को बेस्ट बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी: शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह स्कूल में छात्रों के समक्ष ऐसा वातावरण बनाए, जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र नीट जेईई की परीक्षा दें. उन्होंने कहा कि साइंस स्ट्रीम वाले छात्र जो नीट जेईई की परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी.

उप शिक्षा निदेशक स्कूल जाकर चेक भी करेंगे: सभी सरकारी स्कूल के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि नीट जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों को बुक्स उपलब्ध कराई जाए. वहीं सब्जेक्ट टीचर छात्रों में परीक्षा की बुक्स को लेकर डाउट को क्लियर करना होगा.उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए साप्ताहिक सत्र निर्धारित किए जाने चाहिए. डीओई के सभी अधिकारी स्कूल जायेंगे और देखेंगे की स्कूल में छात्रों को किताब मिली है या नहीं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe