भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, दिल्ली की तर्ज पर विकास का वादा

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस अवसर पर आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर पंजाब का विकास किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य को नशा मुक्त बनाया जाएगा. उन्होंने किसानों के मसले को हल करने की बात कही.

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद भगत सिंह के हवाले से कहा, ‘इश्क करना सबका पैदाइशी हक है क्यों न इस बार वतन की सरजमीन को महबूब बना लिया जाए.’

पंजाब के शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़ कलां गांव में भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया. यह स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है. भगवंत मान के अपील पर समारोह में पहुंचे अधिकांश लोग बसंती पगड़ी में नजर आए. मान ने एक संदेश में कहा था कि हम खटकर कलां को बसंती रंग में रंग देंगे.

फोटो : समाचार एजेंसी एएनआई

आम आदम पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

खटकर कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि ‘जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोज़गार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.’

उन्होंने कहा कि यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं.’

spot_img
1,706FansLike
261FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe