Homeदेशधार्मिक स्वतंत्रता पर भारत की आलोचना करने वाली अमेरिकी रिपोर्ट को सरकार...

धार्मिक स्वतंत्रता पर भारत की आलोचना करने वाली अमेरिकी रिपोर्ट को सरकार ने खारिज किया

नयी दिल्ली: भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता के विषय पर अमेरिकी विदेश विभाग की उस रिपोर्ट को मंगलवार को ”पक्षपातपूर्ण” करार देते हुए खारिज किया जिसमें अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों को लेकर भारत की आलोचना की गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट ‘‘गलत सूचना और त्रुटिपूर्ण समझ’’ पर आधारित होती हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

अमेरिकी विदेश विभाग की इस वार्षिक रिपोर्ट में भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों को सूचीबद्ध किया गया और ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट जारी होने से अवगत हैं। अफसोस की बात है कि इस तरह की रिपोर्ट अब भी गलत सूचनाओं और गलत समझ पर आधारित हैं।’’

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe