Homeराजनीतिवोटबंदी के खिलाफ बिहार में चक्का जाम.. INDIA गठबंधन के नेताओं का...

वोटबंदी के खिलाफ बिहार में चक्का जाम.. INDIA गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा, राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम BJP के लिए काम करने का नहीं है. चुनाव आयोग का काम संविधान की रक्षा करने का है, लेकिन ये अपना काम नहीं कर रहे हैं.

Bihar Band News: बिहार में आज यानी कि बुधवार, 9 जुलाई को वोटबंदी के खिलाफ और अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में इंडिया गठबंधन के द्वारा बिहार बंद किया गया है. बिहार बंद का असर राज्य के कई जिलों में देखा जा रहा है. राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, आरा, किशनगंज, गया, सहरसा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है. बिहार बंद के दौरान लगभग सात शहरों में ट्रेन रोकी गई, जबकि बारह नेशनल हाईवे जाम किए गए. इस दौरान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा.

INDIA गठबंधन के बड़े नेता पहुंचे

बिहार बंद के दौरान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, , CPI महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने राजधानी की सड़कों पर मार्च किया.

‘चुनाव आयोग BJP-RSS की तरह बात कर रहा है’

राहुल गांधी ने इस दौरान चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि INDIA गठबंधन के लोग चुनाव आयोग से जाकर मिले, लेकिन वहां से आकर हमारे लोगों ने कहा कि चुनाव आयोग BJP-RSS की तरह बात कर रहा है.

‘चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग भूल गया है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है. वो हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करने का है. मैं साफ संदेश देना चाहता हूं कि आपको जो करना है, करिए.. लेकिन बाद में कानून आप पर लागू होगा. भूलिए मत.. आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों, मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि कानून आपको नहीं छोड़ेगा. चुनाव आयोग का काम, BJP के लिए काम करने का नहीं है. चुनाव आयोग का काम संविधान की रक्षा करने का है, लेकिन ये अपना काम नहीं कर रहे हैं.

‘चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है’

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा का चुनाव हुआ था और उसके कुछ ही दिन बाद वहां विधानसभा का चुनाव हुआ. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन जीत गया और विधानसभा के चुनाव में कुछ ही महीने बाद INDIA गठबंधन हार गया. हमने डाटा देखना शुरू किया तो हमें पता लगा कि लोकसभा और विधानसभा में 1 करोड़ नए वोटर शामिल हुए.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब हमने पता लगाया कि यह वोटर कहां से आए, ये कौन हैं तो पता चला कि जिन क्षेत्रों में वोटर बढ़े, वहां वोट BJP को गया. एक बिल्डिंग में 4000- 5000 वोटर रजिस्टर हुए और गरीबों के वोट काटे गए.

उन्होंने आगे कहा कि जब हमने चुनाव आयोग से कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडियोग्राफी दीजिए तो चुनाव आयोग ने इसपर एक शब्द नहीं कहा. हमें आज तक महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट नहीं मिली और वीडियोग्राफी का कानून बदल दिया गया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe