Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिले में खुलेआम एक मुस्लिम टीचर की गोली मारकर हत्य कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई गई है. मुस्लिम टीचर मंसूर आलम साइकिल से स्कूल जा रहे थे इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. आईए जानते हैं पूरा मामला किस जगह का और क्या है…
स्कूल से 500 मीटर पहले बदमाशों ने मारी गेली
शिक्षक मंसूर आलम लगभग दो किलोमीटर दूर साइकिल से स्कूल आना- जाना करते थे. हमेशा की तरह आज यानी कि बुधवार, 28 मई को वो लगभग 6 बजे के आसपास स्कूल जा रहे थे. इसी क्रम स्कूल पहुंचने से 500 मीटर पहले अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज से आसपास के ग्रामीण जामा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ज्योति कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है, हालांकि अभी तक घटना के कारणों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पुलिस ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि घटना सुबह के 6 बजे की बताई जा रही है. पुलिस और एफएसएल की टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है. शिक्षक मंसूर आलम को बदमाशों ने दो गोली मारी है, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई है. एक गोली सर पर लगी है और दूसरी गोली कंधे पर लगी है.
बता दें कि मृतक शिक्षक मंसूर आलम, बिहार के ही मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तीसी परसौनी गांव के रहने वाले थे. वे दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नसीरगंज में 15 साल से शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. रोज की तरह आज भी वे साइकिल से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा- कमतौल पथ पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.