Bihar News: बिहार में आज यानी कि 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव के दिन भी राजनीतिक दलों की सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार विजय सिन्हा की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद विजय सिन्हा भड़क गए और कहा कि इनकी छाती पर बुलडोजर चलेगा. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..
कथित तौर पर राजद (RJD) समर्थकों ने बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया, चप्पल फेंकी और “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.
‘हमला करने वालों की छाती पर बुलडोज़र चलेगा’
हमले के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि ये राजद के गुंडे हैं. NDA सत्ता में आ रही है. इनकी छाती पर बुलडोज़र चलेगा.ये गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. विजय सिन्हा जीतने वाले हैं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया और उसे वोट नहीं देने दिया.
बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने आगे कहा कि अभी तो आरजेडी वाले सत्ता में भी नहीं आए हैं और उनकी गुंडागर्दी शुरू हो गई है.
RJD ने क्या कहा?
वहीं इसी बीच RJD ने विजय सिन्हा का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 10 साल में लाख मिन्नतों के बाद भी विजय सिन्हा ने एक भी रोड नहीं बनवाया. आज वहीं जाकर मतदाताओं को मुंह चिढ़ा रहे हैं कि कभी रोड नहीं बनेगा.
RJD ने आगे कहा कि लखीसराय विधानसभा के हलसी प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के प्रतापपुर गांव में विजय सिन्हा की ओछी हरकत पर मतदाताओं ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाया.

