Bihar Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. NDA ने 243 में से 202 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है. वहीं महागठबंधन को 35 सीटों में जीत मिली, जबकि AIMIM ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली है. तो आईए जानते हैं कि इस बार के चुनाव में कितने मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली है..
बिहार में मुस्लिम विधायकों की संख्या लगातार कम
बता दें कि बिहार में पिछले कई विधानसभा चुनावों से मुस्लिम विधायकों को संख्या लगातार घटती जा रही है. साल 2005 में 16 मुस्लिम विधायक बने थे, जबकि 2010 में कुल 19 मुसलमान विधायक चुने गए थे. वहीं इस बार यानी कि साल 2025 में मात्र 11 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा तक पहुंचे.
AIMIM से इतने मुस्लिम उम्मीदवार जीते
AIMIM से सबसे ज्यादा पांच मुस्लिम उम्मीदवार जीते. अमौर सीट से अख्तरूल इमान ने 38928 वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. वहीं कोचाधामन सीट से मोहम्मद सरवर आलम 23,021 वोट से जीते. जोकीहाट सीट से मोहम्मद मुर्शिद आलम ने बड़ी जीत हासिल की. बहादुरगंज सीट से मोहम्मद तौसीफ आलम ने 28726 वोटों से जीत हासिल की. वहीं बायसी विधानसभा सीट से गुलाम सरवर ने जीत हासिल की.
कांग्रेस से दो मुस्लिम विधायक बनें
वहीं कांग्रेस के दो मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. किशनगंज सीट से मुस्लिम उम्मीदवार क़मरुल होदा ने जीत हासिल की. क़मरुल होदा ने BJP की उम्मीदवार स्वीटी सिंह को 12794 वोटों के अंतर से हराया. वहीं अररिया से कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार अबिदुर रहमान ने जीत हासिल की. अबिदुर रहमान ने JDU की उम्मीदवार शगुफ्ता अज़ीम को 12741 वोटों से हराया.
RJD से इतने मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली जीत
RJD से तीन मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. पूर्व मरहूम सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर सीट से जीत हासिल की. ओसामा शहाब ने जेडीयू के विकाश कुमार सिंह को 9248 मतों से हराया. वहीं फ़ैसल रहमान ने ढाका सीट से जीत दर्ज की. फ़ैसल ने बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल को 178 वोटों से हराया. आसिफ़ अहमद ने बिस्फ़ी सीट से जीत दर्ज की. इन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर बचौल को 8107 वोटों से हराया.
NDA से एक मात्र विधायक बनें जमा खान
वहीं NDA के घटक दल JDU से एक मुस्लिम उम्मीदवार को जीत मिली है. चैनपुर विधानसभा सीट से JDU के उम्मीदवार जमा खान ने जीत हासिल की. जमा ख़ान ने RJD के बृज किशोर बिंद को 8362 वोटों से हराया.
बता दें कि पिछले साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 19 मुस्लिम विधायक चुने गए थे. वहीं साल 2015 में 24 मुस्लिम विधायक बने थे.

